मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने किया मदरसों का निरीक्षण

madarsa-bord-chairmen-photo-3-10-16बीकानेर, 3 अक्टूबर। राजस्थान मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरूनिशा टाक ने सोमवार को मोहल्ला छीपान स्थित मदरसा फेज-ए-मोहम्मदी और मोहल्ला तेली लौहारान स्ािित मदरसा रहमानिया का निरीक्षण किया। उन्होंने मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया।
उन्होंने मदरसा बोर्ड द्वारा मदरसों को वितरित ड्यूल-डेस्क फर्नीचर टी.एल.एम. के बारे में मदरसों के सदर, सचिव एवं विद्यार्थियों से जानकारी ली। प्रश्नोत्तर के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों के अध्ययन स्तर को परखा। उन्होंने मदरसा में स्थापित कम्प्यूटर लैब का निरीक्षण भी किया। मदरसा रहमानिया में मदरसा कमेटी के सदर कासिम अली, सैयद मेहमूद, शिक्षा सहयोगियों, मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। उन्होंने केचमेंट एरिया की सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ मदरसा विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं करवाने का सुझाव दिया। मदरसा बोर्ड सचिव आदिल जोईया और युनूस चौपदार भी इस दौरान मौजूद रहे।

समाज कल्याण सप्ताह के तहत मनाया अपराधी सुधार दिवस
बीकानेर, 3 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ‘समाज कल्याण सप्ताह-2016‘ के तहत सोमवार को अपराधी सुधार दिवस को केन्द्रीय कारागृह मे मनाया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव रामअवतार सोनी, केन्द्रीय कारागृह के अधीक्षक कैलाश त्रिवेदी, भारत स्टेट स्काउट एवं गाइड की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विमला मेघवाल, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुरजाराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई.के शर्मा, सदस्य जयश्री पारीक, रामप्रताप हनुमानदास मून्धड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के अशोक मून्धड़ा, सेवा आश्रम के भीष्म कौशिक आदि उपस्थित रहे। कारागृह के बंदियों की उपस्थिति में ‘अपराधी सुधार दिवस‘ का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव रामअवतार सोनी ने विधिक सेवाओं की जानकारी दी। डॉ विमला ने सोच सकारात्मक रखते हुए कार्य किया जाकर मानवीय दोषों को दूर करना चाहिए। अनुसूचित जाति आयोग सदस्य सुरजाराम ने जीवन को नशे की प्रवृति से दूर रहने की सलाह दी।
इस मौके पर सभी बंदियो को फल वितरित किए गए तथा खेल-कूद के लिए बॉलीबाल व नेट उपलब्ध करवाऐ गए। केन्द्रीय कारागृह के बंदियों से भी चर्चा की गई। अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह कैलाश त्रिवेदी द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया गया।
—-
रामपुरा में 5 अक्टूबर तक चलेगा भामाशाह व आधार नामांकन शिविर
बीकानेर, 3 अक्टूबर। रामपुरा-मुक्ता प्रसाद कॉलोनी मार्ग पर स्थित समाधान संस्थान, मिर्जा ए-मंजिल गली नं. 7 में 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर निगम उपायुक्त ने बताया कि शिविर में भामाशाह व आधार नामांकन की सुविधा रहेगी।
mohan thanvi

error: Content is protected !!