प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जन-जन की खुशहाली के लिए मां से प्रार्थना की।
जयपुर, 04 अक्टूबर। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित मां आवरी के दर्शन कर किए।
श्रीमती माहेश्वरी ने इस अवसर पर भदेसर तहसील में प्राचीन आवरी माता के मंदिर जाकर मां की पूजा-अर्चना की एवं प्रदेश के सर्वांगीण विकास एवं जन-जन की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनिता भदेल, नगर विधायक श्रीमती अनिता सिंह और बड़ी सादड़ी विधायक श्री गौतम कुमार उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बड़ी आवरी माता जिन्हें असावरा रानी के नाम से भी जाना जाता है। असावरा रानी न सिर्फ मेवाड़ व वाग्वर अंचल बल्कि संपूर्ण राजस्थान और गुजरात के शक्ति उपासकों की