हत्या का आरोपी पकडा गया

apradh samacharपुलिस थाना टॉडगढ में पर अज्ञात व्यक्ति की अज्ञात हत्यारो द्वारा हत्या कर शव फैंक देने की सूचना प्राप्त हुई उक्त प्रकरण में श्रीमान नितिनदीप ब्लंग्गन पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देष पर अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)अजमेर श्री भोलाराम यादव के द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक ब्यावर देवाषीष देव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम जिसमें थानाधिकारी टॉडगढ श्री भंवरसिंह उनि, श्री कन्हैयालाल हैड कनि.206 व थाना के अन्य मुलाजमानो की घटना का खुलासा कर मुल्जिमान की गिरफतारी करने हेतु गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा मृतक की षिनाख्त के प्रयास कर षिनाख्त करायी गयी, मृतक की षिनाख्त महेन्द्रसिंह पुत्र हीरासिंह जाति रावत उम्र 25 साल निवासी टिबांणा थाना भीम जिला राजसमन्द के रूप में हुई। मृतक के पिता श्री हीरासिंह द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर थाना टॉडगढ पर मुकदमा नम्बर 52/2016 धारा 302 भा.द.स पंजीबद्व किया जाकर अज्ञात हत्यारों की तलाष आरम्भ की गयी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास कर उक्त घटना के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी हासिल कर आरोपी कैलाषसिंह पुत्र मिठूंिसह जाति रावत उम्र 25 साल निवासी टिबांणा थाना भीम व मानसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति रावत उम्र 21 साल निवासी बाला चाराट थाना टॉडगढ से गहनता से पूछताछ की गयी। अनुसंधान से ज्ञात हुआ कि मुल्जिम कैलाष सिंह व मृतक महेन्द्रसिंह दोनेा एक ही गांव टिबांणा के निवासी हैं। महेन्द्रसिंह गुजरात में कुएं खोदने का काम करता था। मृतक महेन्द्रसिंह को मुल्जिम कैलाषसिंह ने अपने साले हरीसिंह निवासी सुलिया खेडा से इस वर्ष होली पर 4500 रू गुजरात जाकर मजदूरी करने के लिए दिलाये थे। उसके बाद मृतक महेन्द्रसिंह गुजरात नही गया व कैलाष द्वारा दिलायी गयी राषि भी वापस नही की। घटना दिनंाक को मृतक महेन्द्रसिंह मुल्जिम कैलाष सिंह व उसके दोस्त मानसिंह को अकेला रास्ते में मिल गया तीनो ने बाला चाराट जाकर शराब पी फिर मृतक महेन्द्रसिंह व मुल्जिम कैलाष सिंह के बीच पूर्व के रूपयो की बात को लेकर झगडा हो गया मुल्जिम कैलाषसिंह व मानसिंह द्वारा महेन्द्रसिंह के सिर पर पत्थरो से वार कर हत्या कर दी व दोनो भाग गये। उक्त प्रकरण में मुल्जिम कैलाषसिंह व मानसिंह द्वारा महेन्द्रसिंह की हत्या करना पाया जाने पर दोनेा को गिरफतार किया गया जिनसे विस्तृत अनुसंधान जारी है।

अवैध शराब सहित चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रामगंज में पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत मुखबीर खास की इतला पर दिनांक 02.10.16 को राजू होटल ब्यावर रोड पर पर श्री जितेन्द्र कुमार सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम श्री सुभान पुत्र श्री समदा जी जाति चीता उम्र 45 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध 99 पव्वे देषी सादा मदिरा व 14 पव्वे अंग्रेजी शराब के पव्वे व 4 बोतल बीयर जप्त की जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर मु0न0 240/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रामगंज में एंव दिनंाक 02.10.16 को कमल फुट वियर ब्यावर रोड अजमेर राजू होटल पर श्री बलदेव राम सउनि मय जाप्ता द्वारा दबीष देकर मुल्जिम श्री शंकर भोला पुत्र श्री गिदूमल जाति सिंधी उम्र 55 साल निवासी अजयसोसायटी टैम्पू स्टैण्ड के पास चन्द्रबरदाई नगर थाना रामगंज अजमेर के कब्जे से अवैध 35 पव्वे देषी सादा मदिरा व 16 पव्वे अंग्रेजी शराब के जप्त की जाकर मुल्जिम को गिरफतार किया जाकर मु0न0 241/16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

शान्ति भंग के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना केकडी में रात्रि में श्री रमेश कुमार उप नि0 मय जीप जाप्ता के दौराने गस्त एंव जुरायम कंट्रोल के कस्बा केकडी से अंकित कुमार पुत्र श्री राजकुमार जाति माहेश्वरी उम्र 20 साल निवासी आदर्श कोलोनी जयपुर रोड केकडी पुलिस थाना केकडी जिला अजमेर को शांतिभंग करने पर अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया।

महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना नसीराबाद सदर में रामनारायण पुत्र महावीर जाति गुर्जर निवासी ढाल थाना नसीराबाद सदर, अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष कि की मेरी बहन चन्ता पुत्री महावीर उम्र 20 साल दिनांक 12.09.16 को गांव का तेजाजी मेला देखने की लिए कह कर गई जो अब तक नही आई हमने काफी तलाष की मगर नही मिली वह घर से निकली तब घाघरा लुगडी़ पहनी हुई थी। जिसका रंग सांवला है आदि पर एम.पी.आर. 16/20106 दर्ज कर जांच आरभ्भ की जाकर तलाष की गई तो दिनांक 16.09.16 को एम.पी.आर. परिवादी रामनारायण ने रिपोर्ट पेष कि चन्ता की लाष रामपाल के कुए मे तेर रही है। जिस पर मर्ग नं. 22/2016 धारा 174 मे दर्ज कर जाच श्री शंकर सउनि द्वारा की गई जिसने अपनी जाच रिर्पोट इस आशय की पेश की दिनांक 12.09.16 को रतन पुत्र गणेष गुर्जर अपनी मोटर साईकिल पर श्रीमती चन्ता गुर्जर को रात करीब 9-9.30 बजे पप्पू गाठिला के घर के पास से बेठाकर रामपाल गुर्जर पुर्व सरपंच के कुवे पर ले जाकर मोबाईल पर अन्य लडको से बात करने की बात को लेकर चन्ता पुत्री महावीर उम्र 20 साल ढाल थाना नसीराबाद सदर, अजमेर को धक्का देकर कुवे मे गिरा कर हत्या कर दी । जिस पर थाना हाजा के मु0 न0 337/2016 दिनाक 01.10.2016 धारा 302. 201 ताहि मे दर्ज कर अनुसंधान मन रामचद्र पु0 नि0 द्वारा थाना हाजा की टीम गठित कर अभियुक्त रतन पुत्र श्री गणेश जाति गुर्जर उम्र 32 साल निवासी ढाल थाना नसीराबाद सदर जिला अजमेर को गिरफतार किया जाकर अग्रीम तफतीश की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही,,कुल 60 की कार्यवाही में थाना,मदनगंज 1,कूल 01 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,,कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,केकडी 1,श्रीनगर 1, कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, रामगंज 4,कुल 04
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, भिनाय 1,कुल 01
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल
स्थाई वारन्टी में थाना कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थान,कुल
8/15 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल

error: Content is protected !!