कडैयावन में निकाली गौरव रथयात्रा

odf1बारां, 10 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सोमवार को छबड़ा पंचायत समिति की कडैयावन ग्राम पंचायत के ओडीएफ होने पर बैण्ड बाजों के साथ गौरव रथयात्रा निकाली गई।

कडैयावन स्थित मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने ग्राम पंचायत के पूर्ण खुले में शौच मुक्त होने पर सभी ग्राम वासियों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता से समाज के विकास की परिकल्पना साकार की जा सकती है। स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। कार्यक्रम में जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह, सीईओ भगवती प्रसाद कलाल, एसीईओ अशोक पुरूसवानी, उपजिला कलक्टर नेकराम नागर, प्रधान श्रीमती संजू लोधा, विकास अधिकारी सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच आदि मौजूद थे। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बनाने में योगदान देने वाले सरपंचों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

ग्राम पंचायत के ओडीएफ होने पर पंचायत के मुख्य मार्ग पर गौरव रथ यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण सम्मिलित थे। महिलाओं ने कलश यात्रा भी निाकली

फ़िरोज़ खान
बारां(राजस्थान)

error: Content is protected !!