सफलता के लिए मेहनत आवश्यक – चौधरी

12 गोल्ड, 3 सिल्वर, 7 ब्रांज मेडल के साथ कुल 22 पदक जीत कर रही बाड़मेर चैम्पियन
img_20161010_162045बाड़मेर। रामपुरा खंडेला सीकर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय ओपन जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर ने 22 पदक जीते। जिसमें 12 गोल्ड, 3 सिल्वर, 7 ब्रांज मेडल जीतकर चैम्पियनशिप अपने नाम की। सोमवार सुबह टीम के बाड़मेर आगमन पर किसान छात्रावास बाड़मेर में विजेता टीम का सम्मान समारोह नगर विकास न्यास की अध्यक्षा डॉ. प्रियंका चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोरधनलाल सुथार ने की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत आवश्यक है। बेटों की अपेक्षा बेटियों की सफलता पर जिक्र करते हुए ओलम्पियन साक्षी मलिक व पी.वी. संधु का उदाहरण दिया। उन्होनें कहा कि सुथारों का तला जूडो की खान है जहां पर खेमाराम चौधरी जैसे जोहरी हीरे तराश रहे है। प्रियंका चौधरी ने खेमाराम चौधरी की सराहना करते हुए जूडो खिलाड़ियों व खेमाराम चौधरी को जीत की अग्रिम बधाई दी।
कार्यक्रम अध्यक्ष गोरधनलाल सुथार ने कहा कि ये खिलाड़ी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करे तो खुशी चौगुनी हो जायेगी। उन्होने शिक्षा के साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। खेल को मात्र ओपचारिकता न माने बल्कि जीवन का आवश्यक अंग माने। विशिष्ट अतिथि विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने अपने सम्बोधन में कि खेल मैदान राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए जूडो के लिए खेल मैदान का निर्माण करवाया जायेगा। उन्होनें बाड़मेर के विभिन्न क्षैत्रों में हो रही प्रगति पर खुशी व्यक्त की। किसान छात्रावास अध्यक्ष बलवन्तसिंह चौधरी एडवोकेट ने कहा कि कथनी व करनी में अंतर नहीं होना चाहिए। उन्होनें संस्कारमयी जीवन जीने का आह्वान किया। उन्होनें कहा कि आदर्श अपनाकर व्यक्ति अपनी मंजिल प्राप्त कर सकता है। एडीईओ गोपालंिसह राठौड़ ने कहा कि खेलों में बाड़मेर का रोषन होना वास्तव में काबिले तारीफ है। एडीईओ मलाराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा से मस्तिष्क का विकास होता है, तो खेलों में संपूर्ण शरीर का विकास होता है तो खेलों से संपूर्ण शरीर का विकास होता है। प्रधानाचार्य मगाराम चौधरी ने कहा कि इमानदारी से किया गया कार्य हमेशा स्फलीभूत होता है। भीखाराम थोरी ने संबोधन में दानदाताओं का आह्वान किया।ं समारोह में विजेता खिलाड़ियों का मुंह मिठा करवाकर माला व मेडल पहनाकर अतिथियों ने स्वागत किया। विजेता 12 खिलाड़ी 13 से 17 अक्टुबर को होने वाली पाटलिपुत्र, पटना, बिहार में आयोजित होने वाली राष्ट्र स्तरीय जूडो प्रतियेागिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें।
ये रहे विजेता
प्रथम – उर्मिला, जमना, कमला, गंगा, दरिया, अनिता, मीना, तारा, अचलाराम, प्रेमसिंह, लक्ष्मणसिंह, भगवानाराम द्वितीय – छगनी, लीला, पुरों, तृतीय – ज्योति, गीता, अचली, जमना, सुरेश कुमार, गोधाराम, अर्जुनसिंह, रीता चौधरी।
इस मौके पर प्रशिक्षक खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, खीयाराम कुकणा, मूलाराम हुड्डा, माधव चौधरी, तेजाराम हुडडा का अतिथियों द्वारा मुंह मीठाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव रेखाराम सियोल के इस प्रतियोगिता में विशेष सहयोग पर सभी ने आभार प्रकट किया।
ये रहे उपस्थित
तोगाराम चौधरी कोषाध्यक्ष किसान छात्रावास, अचलाराम बेनिवाल जूडो संघ अध्यक्ष, लाखाराम जाखड़, जेताराम थोरी, सोनाराम के. जाट, पीराराम बेनिवाल, जोगेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य, प्रतापाराम कड़वासरा, उदाराम गोदारा, हरिओम बेनिवाल, हुकमाराम पोटलिया, रमेश सियोल, हुकमाराम सुथार, जोगाराम सारण, लाखाराम मूंढ, तिलोक थोरी, चेतनराम मूंढ, जगदीश सुथार, भागीरथ गौड़,नेनाराम, हिमथाराम गुजर, एडवोकेट डालूराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन दिपाराम चौधरी ने किया।

अचलाराम चौधरी
जिलाध्यक्ष
बाड़मेर जूडो एसोसिएशन

error: Content is protected !!