दिवाली पर आम जन को शुद्ध मिठाइयाँ और खाद्य पदार्थ मिले और उनके स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बाजारों में विशेष अभियान शुरू कर दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी के निर्देश पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी हंसराज साध व गोपाल कृष्ण शर्मा ने कार्यवाही करते हुए बीकानेर के पावर हाउस चौराहे के पास स्थित आशा आईस फेक्ट्री में स्थित दीपक कोल्ड स्टोर में जांच करते हुए खराब मावे से भरे 8 लोहे के टिन बरामद किए जिनमे कुल 120 किलो से भी ज्यादा खराब सड़ा हुआ मिलावटी मावा मिला है। सडांध मारता मिलावटी मावा मटमैला रंग का हो गया था। विभाग के अधिकारियों ने मावे के सेम्पल लिए जिन्हें जांच हेतु जयपुर लैब भेजा जाएगा। इस सड़े मावे को तत्काल नष्ट करवा दिया गया।
सीएमएचओ ने बताया कि ये विशेष अभियान दिवाली के मद्देनजर जारी रहेगा और मिलवटखोरों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यदि आमजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कण्ट्रोल रूम नंबर 0151-2204989 पर फोन करके इस तरह की मिलावट की सूचना देते हैं तो विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर