भीलवाडा 24 अक्टूबर ःजिले के जहाजपूर कस्बे मे हज़रत ख्वाजा हमीदुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के चादर पेश करने के साथ कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया। जिसमें दिल्ली के कव्वाल रईस मियाँ ने कबूतर नामा फेम कव्वाली पेश की। आयोजन सैलानी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया। प्रोग्राम मे जहाजपूर विधायक धीरज गुर्जर व पार्षद गण मौजूद थे
आज़ाद नेब
ब्यूरो चीफ भीलवाड़ा