मेनार।पूर्व विधायक व प़देश कांग्रेस महासचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने आज गुरुवार को कुराबड़िया भेरू जी धर्म स्थानक पर ब्लाक भीण्ड़र के कुराबड़ श्रेत्र के कार्यक्रता स्नेह मिलन समारोह मे सेकड़ो कार्यकर्ताओ व 16 पंचायत के नव नियुक्त इकाई अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकता पार्टी के लिए अपने सभी निजी कार्य छोड़ कर पार्टी के लिए मेहनत करता है व पार्टी हित के लिए अगर किसी बात पर बहस करनी होती तो वो करता है ऐसेकार्यक्रता को मेरा सलाम हे मेरा नमन है पूर्व जिला प़मुख केवल चन्द लबाना ने कार्यकर्ताओ को आने वाले विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस के गजेन्द्र सिंह शक्तावत को भारी मतो से विजय बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी के विरूद्ध कार्य करने वाले को भी चेतावनी दी जाती है की पार्टी के प्रति निष्ठावान व वफादारी रखे ब्लाक प्रवक्ता सुनील कुकड़ा के अनुसार इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष कुबेर सिह चोहान युवा नेता नवल सिंह चुड़ावत युवा नेता ड़ा कमलेन्द़र सिंह राठोड़ ने भी संबोधित किया।