यातायात नियमांे का उल्लंघन,जुर्माना नहीं, लेना होगा प्रशिक्षण

प्रदेष मंे बाड़मेर जिले मंे अनूठी शुरूआत,यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले चालकांे को दिया जा रहा है प्रषिक्षण। अब तक 577 वाहन चालकांे को दिया प्रषिक्षण।
IMG-20170205-WA0039बाड़मेर, 05 फरवरी। यातायात नियमांे का उल्लंघन करने पर अक्सर जुर्माना जमा करके वाहन चालक को छोड़ दिया जाता है। लेकिन बाड़मेर जिले मंे यातायात एवं पुलिस विभाग ने अनूठी पहल की है। इसके तहत नियमांे का उल्लंघन करने वाले चालक को बाकायदा दो घंटे प्रशिक्षण लेना होगा। इसके उपरांत मिलने वाले प्रमाण पत्र के आधार पर ही वाहन छोड़ने अथवा जुर्माने संबंधित कार्यवाही हो सकेगी। सुप्रीम कोर्ट ने यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियांे की काउंसलिंग करने के निर्देश दिए थे, उसके तहत बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यह शुरूआत की गई है।
बाड़मेर जिले मंे इन दिनांे यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकांे को जिला परिवहन कार्यालय मंे दो घंटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला के निर्देश पर यातायात पुलिस नियमांे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकांे के कागजात वगैरह सीज कर परिवहन कार्यालय भेज रही है। जहां पर प्रशिक्षण के लिए बनाए गए काउंसलिंग सेंटर मंे बाकायदा जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, थार सड़क सुरक्षा समिति के रामकुमार जोशी एवं परिवहन उप निरीक्षक मीनाश्री केथरिन वाहन चालकांे को प्रशिक्षण देते है। जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी के मुताबिक प्रदेश मंे पहली मर्तबा काउंसलिंग सेंटर का निर्माण कर वाहन चालकों को प्रशिक्षण देने की विधिवत शुरूआत बाड़मेर मंे की गई है। अब तक 577 वाहन चालकांे को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
उनके मुताबिक लाइसेंस बनवाने आने वाले व्यक्तियांे को भी प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रमाण पत्र जारी होने के बाद ही लाइसेंस जारी करने की कार्रवाई संपादित की जाती है। उनके अनुसार प्रशिक्षण के दौरान यातायात नियमांे की जानकारी देने वाली फिल्मांे के प्रदर्शन के साथ, समझाइश एवं मौखिक सवाल जबाव भी किए जाते है। इसमंे सफल रहने वाले अभ्यर्थियांे को प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। प्रशिक्षण के समापन पर यातायात नियमांे की पालना करने संबंधित शपथ भी दिलाई जाती है।
बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात नियमांे का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकांे से किसी भी प्रकार का जुर्माना नहीं लिया जा रहा है। इसके उपरांत प्रशिक्षण संबंधित प्रमाण पत्र के साथ जुर्माने की राशि भी जमा करवानी होगी। उल्लेखनीय है कि जिला परिवहन कार्यालय मंे 30 जनवरी को काउंसलिंग सेंटर का शुभारंभ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला एवं केयर्न इंडिया के पिनाकी दत्ता की मौजूदगी मंे किया गया था। बाड़मेर मंे चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिला परिवहन अधिकारी के अलावा परिवहन निरीक्षण सोहनलाल, परिवहन उप निरीक्षक छगनलाल मेघवाल, विनित कुमार चौहान, भूराराम प्रजापत के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधि आमजन तक यातायात सुरक्षा का संदेश पहुंचाने की मुहिम मंे जुटे है।
समापन समारोह आज,सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा मंे दिखा उत्साह
-महिला महाविद्यालय मंे आयोजित सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा मंे 382 छात्राएं एवं महिलाएं शामिल हुई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा।
बाड़मेर, 05 फरवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मुभीछा राजकीय महिला महाविद्यालय मंे आयोजित सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा मंे शामिल होने के लिए छात्राआंे एवं महिलाआंे मंे भारी उत्साह देखा गया। इस परीक्षा मंे जिले के विभिन्न स्थानांे से 382 प्रतिभागी शामिल हुई। सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हाल मंे आयोजित होगा।
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला करेंगे। इस दौरान केयर्न इंडिया के वाई के सिंह समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्हांेने बताया कि समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे एवं सप्ताह के दौरान सराहनीय सेवाएं देने वालांे को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान जादू एवं कठपूतली शो के जरिए यातायात सुरक्षा संबंधित संदेश दिया जाएगा। इधर, रविवार दोपहर 2 से 3 बजे के मध्य मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय महिला महाविद्यालय मंे सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमांे, संकेतों, चिन्हों एवं मोटरवाहन से संबंधित विषयांे आधारित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा मंे प्रथम स्थान पर आने वाली प्रतिभागी को पुरस्कार के रूप में महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी एवं द्वितीय को मिनी लेपटॉप तथा तृतीय को सांत्वना पुरस्कार सोमवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले समापन समारोह के दौरान दिए जाएंगे। परीक्षा मंे शामिल होने के लिए छात्राएं एवं महिलाएं सुबह से आना प्रारंभ हो गई थी। उनका महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई,सराना अख्तर, आसाराम एवं अन्य सहयोगियांे की टीम ने पंजीकरण किया। परीक्षा का आयोजन डा.बी.डी.तातेड़, रामकुमार जोशी के निर्देशन मंे हुआ। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, प्राचार्य शिप्रा शाहा, धारा संस्थान के महेश पनपालिया,यातायात निरीक्षक आनंद कुमार भी मौजूद रहे। पुलिस की ओर से माकूल इंतजाम किए गए।
यह रहे विभिन्न प्रतियोगिताआंे के विजेताः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत मुभीछा रासीउमावि गांधी चौक मंे भाषण, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इनमंे भाषण प्रतियोगिता मंे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड़, बाड़मेर की ईशिता पुत्र अरविन्द कुमार, जयश्री पुत्री जितेन्द्र कुमार, रेणुका पुत्री केवलचंद क्रमशःप्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता मंे राबाउमावि मालगोदाम रोड़ की ललिता पुत्री अशोक व्यास एवं मुभीछाजेड़ गांधीचौक विद्यालय का छात्र हितेशकुमार पुत्र प्रागाराम प्रथम स्थान पर, राउमावि गांधीचौक का सुरेश पुत्र नाथाराम एवं राबाउमावि मालगोदाम की छात्रा जसकौर चौधरी पुत्री सोनाराम द्वितीय स्थान पर तथा राबाउमावि मालगोदाम की छात्रा हंसा राठौड़ पुत्री भीमसिंह एवं गांधी चौक विद्यालय के छात्र रमेश कुमार पुत्र भीयाराम तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला प्रतियोगिता मंे अंतरीदेवी उमावि बाड़मेर की पल्लवी जांगिड़ पुत्री भूराराम प्रथम, राउमावि गांधीचौक का छात्र ललित कुमार पुत्र विजय कुमार द्वितीय तथा बालिका उमावि मालगोदाम रोड़ की छात्रा भाविका पुत्री मदनलाल तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताआंे के विजेताआंे को सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे सम्मानित किया जाएगा।
कृषि विभाग की योजनाआंे से अधिकाधिक किसानांे का लाभांवित करेंःशर्मा
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को गुड़ामालानी क्षेत्र मंे प्रगतिशील किसानांे के खेतांे पर पहुंचकर विभागीय योजनाआंे की जानकारी ली।
बाड़मेर, 05 फरवरी। कृषि विभाग की योजनाआंे का वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ अधिकाधिक किसानांे को लाभांवित किया जाए। बाड़मेर जिले मंे प्रगतिशील किसानांे ने उन्नत खेती को अपनाने की सराहनीय पहल की है। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को गुड़ामालानी क्षेत्र मंे किसानांे से रूबरू होते हुए यह बात कही। जिला कलक्टर शर्मा ने इस दौरान प्रगतिशील किसान रावताराम कलबी के खेत पर पहुंचकर राज्य सरकार की ओर से प्रगतिशील कृषक को प्रोत्साहन के रूप मंे दिया जाने वाले 25 हजार का चैक भी सौंपा।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने रविवार को गुड़ामालानी क्षेत्र के विभिन्न गांवांे मंे कृषि विभाग की योजनाआंे के क्रियान्वयन का जायजा लिया। उन्हांेने प्रगतिशील किसान रावताराम कलबी के खेत मंे अनार, बेर, निंबू, खजूर के साथ जीरा एवं इसबगोल की सोलर पंप के जरिए सिंचाई की व्यवस्था को देखा। यहां ड्रीप का इस्तेमाल सिंचाई मंे किया जा रहा था। जिला कलक्टर शर्मा ने अन्य किसानांे को भी प्रगतिशील किसानांे की तरह उन्नत खेती एवं कृषि विभाग की योजनाआंे से लाभांवित होकर पैदावार बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी नाथूसिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक किशोरीलाल वर्मा, सहायक निदेशक कृषि पदमसिंह भाटी, कनोड़मल कुमावत, सहायक कृषि अधिकारी बी.आर.राणावत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर शर्मा ने गुड़ामालानी मंे भदराई नर्मदा नहर वितरिका का निरीक्षण कर जलापूर्ति की जानकारी ली। इसके उपरांत उपखंड मुख्यालय के नवनिर्मित भवन एवं ढीमड़ी मंे फील्टर प्लांट का भी अवलोकन किया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

error: Content is protected !!