यूनाइटेड अजमेर मुहिम की पहल पर मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया

IMG_9462IMG_9461आज रविवार दिनांक 5-2-17 को यूनाइटेड अजमेर मुहिम की पहल पर डी आर एम एकादश व पुलिस उप महानिरीक्षक एकादश के मध्य जी एल ओ ग्राउंड पर एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि आज के मैच की मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल जी थीं । सुबह रेल्वे टीम के कप्तान मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला जी ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया ।
यूनाइटेड अजमेर के प्रवक्ता नीरज जैन व सुशील पाल के अनुसार टॉस जीतने के बाद रेल्वे की टीम ने धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए बीस ओवर में 5 विकेट गँवा कर 176 रन बनाए ।
176 के स्कोर का लक्ष्य ले कर पुलिस की टीम पूरे जोश के साथ मैदान में उतरी परंतु 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 154 रन ही बना पायी ।
कप्तान डॉक्टर नीतिनदीप बलग्गन व उप कप्तान अवनीश कुमार की जोड़ी ने मैदान में एक दमदार जोड़ी बन कर कुल 55 रन की पार्ट्नर्शिप की व रेल्वे के बल्लेबाज़ों को छकाया परंतु कप्तान के आउट होते ही रन बनाने की गति धीमी हो गयी ।
मैच का इकलौता छक्का पुलिस टीम की ओर से कप्तान नीतिनदीप बलग्गन ने लगाया और कुल 38 रन बनाए ।
अडिशनल एस पी अवनीश कुमार पूरे 19 ओवर तक मैदान में डटे रहे । वे 57 रन बना कर व एक विकेट लेकर मैन ओफ द मैच घोषित किए गए ।
रेल्वे की टीम की ओर से मुकेश कन्नोजिया ने कुल 3 विकेट लिए ।
आज का मैच बेहद सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेला गया ।
खिलाड़ियों व उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल जी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिस से प्रशासनिक अधिकारियों में आपस में मैत्रिपूर्ण सम्बन्ध स्थापित हों ।
मंडल रेल प्रबंधक श्री पुनीत चावला जी ने भी इसी बात पर ज़ोर देते हुए इस प्रकार के मैच लगातार करवाने पर सहमति जतायी व चल वैजन्ती सहित एक टूर्नामेंट करवाने का सुझाव दिया ।
पुलिस उप महनिरीक्षक डॉक्टर नीतिनदीप बलग्गन जी ने इस पहल की सराहना की व इसे लगातार करने पर अपने सहयोग का वादा किया ।
अंत में यूनाइटेड अजमेर की ओर से पुलिस महानिरीक्षक महोदया का , मंडल रेल प्रबंधक महोदय का व पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय का इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया गया ।

error: Content is protected !!