स्कूल के सामने पानी व् कीचड़ से आमजन दुखी

20170325_121851फ़िरोज़ खान
बारां 25 मार्च । बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत परानिया के गांव गोरधनपुरा में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के सामने ख़ाली पड़ी ख़ाली भूमि सरकारी है । और पास में ही सहरिया बंगला भी है । इसके पास ही कीचड व् पानी फैला हुआ है । विद्यालय के आस पास ग्राम पंचायत ने सीसी रोड का निर्माण करवा रखा है । इस कारण नालियां नही होने के कारण घरों का गंदा पानी इसमें भर जाता है । ग्रामवासी रघुनाथ सहरिया व् रमेश साहरिया ने बताया कि विद्यालय के सामने हमेशा पानी भरा रहता है । जिस कारण गंदगी फैली हुई है । उन्होंने बताया कि इस पानी में जानवर गंदगी करते रहते है । पानी की निकासी नही होने के कारण यहाँ पानी भरा रहता है । उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में तो और हालात खराब हो जाते है । स्कूल सहरिया बस्ती में संचालित है । गन्दगी के कारण बच्चो में बीमारियां फैलने का अंदेशा बना रहता है । इस ख़ाली जगह में पशुओं के लिये खेळ भी बनी हुई है । और ट्यूबवैल भी लगी हुई है । छीतर लाल सहरिया ने बताया कि करीब 400 परिवार निवास करते है । और बस्ती में करीब 7-8 हैण्डपम्प लगे हुए है । मगर इनका भू जलस्तर नीचे चले जाने के कारण इनमें पानी नही आ रहा हैं । इस कारण स्कूल के सामने लगी ट्यूबवैल से लोग पानी पी रहें है । अभी तो गर्मी ने दस्तक दी है । जिसमे ही गाँवो में पेयजल संकट पैदा हो गया है । गांव वालों ने बताया कि समूचे गांव में एक ही ट्यूबवैल चालू होने के कारण इस पर भीड़ लगी रहती है । इस कारण पहले में पहले तू चलता रहता है । और पानी को लेकर लोगो में आपस में कहा सुनी भी होती रहती है । स्कूल के सामने हो रहे कीचड़ व् गन्दगी को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है । उसके बाद भी अभी तक सुनवाई नही हो रही है । वहीँ इस सम्बंध में ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश मीणा परानियां ने बताया कि विद्यालय के सामने खाली पड़ी जगह पर मनरेगा में डेढ़ से दो फिट चबूतरा बनाने व् आस पास नाली निर्माण का प्रस्ताव लेकर भिजवा रखा है । अभी सेंशन नही आयी है । जैसे ही सेंशन आयेगी काम शुरू करवा दिया जावेगा । वहीँ पानी की समस्या को देखते हुए ट्यूबवैल अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव बनाकर उप खण्ड अधिकारी किशनगंज को भिजवा दिया है ।

error: Content is protected !!