जीवन जीने के लिए स्वच्छता जरूरी है-विश्नोई

सेवा का पर्याय है स्काउट
03बाड़मेर स्थानीय सफेद आकड़ा में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ द्वारा चल रहे पांच दिवसीय अनुसूचित जाति प्रशिक्षण शिविर में पर्यावरण संरक्षण के लिए स्काउट व गाइड़ द्वारा निकाली गई स्वच्छता जन जागरण रैली को सम्बोधित करते हुए नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार बिश्नोई ने कहा कि जीवन जीने के लिए स्वच्छता जरूरी है स्काउट गाइड़ सेवा का पर्याय है इसलिए कहीं पर भी गंदगी दिखे तो स्वयं उसे साफ करें और दूसरों को भी साफ करने के लिए प्रेरित करें। बाड़मेर राजस्थान देश हमारा है हमें ही इसे साफ और स्वच्छ रखकर एक मिशाल कायम करनी होगी जब भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री एक सामान्य व्यक्ति की तरह रास्ते पर सफाई कर सकते है तो हमंे भी किसी प्रकार का संकोच नहीं रखकर बाड़मेर को स्वच्छ बनाने के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए। वहीं इससे समरोह के मुख्य अतिथि आयुक्त बिश्नोई ने प्रातः कालीन ध्वजारोहण कर बच्चांे को सम्बोधित कर समाज सेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहने की बात कही। इस अवसर पर सीओ गाइड़ ज्योति रानी महात्मा ने बताया कि स्काउट गाइ़ड़ द्वारा जनजागरण रैली निकाली गई जो सफेद आकड़ा, चैहटन चैराया, चामुण्डा मंदिर, सिणधरी चैराया होते हुए जसदेर धाम पहंुची। रैली में स्काउट गाइड़ द्वारा स्वच्छ व जनजागरण का संदेश दिया। इस अवसर पर महेश पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुरेश जाटोल, स्काउटर दूदाराम चैधरी, कृष्णकुमार एवं गाइड़र शोभा बालाच उपस्थित रहे। शिविर में रोवर पोकरराम, पीराराम, रेंजर धन्नी, पूनम, तनीषा शेखावत अपनी सेवाएं दे रहे है। वहीं कार्यक्रम का संचालन स्काउटर दूदाराम चैधरी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित सुरेश जाटोल ने किया।
स्काउट गाइड़ ने किया श्रमदान-
सीओ गाइड़ महात्मा ने बताया कि शिविर में स्काउट गाइड़ को पर्यावरण की महत्ता बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए स्काउट गाइड़ रोवर, रेंजर ने स्थानीय जसदेर धाम तालाब के पास स्काउटर दूदाराम चैधरी, कृष्णकुमार एवं गाइड़र शोभा बालाच के नेतृृत्व में श्रमदान किया।

error: Content is protected !!