क्षेत्रीय प्रतिभाओं का नहीं होगा सम्मान तो ,कैसे पहुचेगी बाबा साहेब की घर-घर प्रेरणा

20170324_152540मेनार ।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 126वीं जयंती के उपलक्ष में जयंती की पूर्व संध्या 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर के अंबेडकर जयंती समारोह समिति वल्लभनगर की और तैयारियां जोरों पर है। इस भव्य आयोजन की रूपरेखा एवं प्रचार प्रसार को लेकर के शनिवार को निषादराज भील समाज सेवा संस्थान की बैठक का आयोजन निकटवर्ती अगोरिया गांव में किया गया ।
बैठक में आगामी भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 126 जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही जयंती की पूर्व संध्या 13 अप्रैल को प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन को लेकर के चर्चा चली । जहां क्षेत्रीय प्रतिभाओं एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह को लेकर किए प्रमुख वक्ता संजय मेघवाल ने बताया कि अगर क्षेत्रीय प्रतिभाओं का सम्मान नहीं किया गया तो बाबासाहेब के विचारों एवं उनके आदर्शों को घर घर तक कैसे पहुंचाना जायेगा ।
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के विचारों को घर-घर पहुंचाने एवम उनके आदर्शों पर चलने के लिए अधिक से अधिक प्रतिभाओं को जुड़ने एवं समाज हित एवं राष्ट्र हित की भावनाओं को पैदा करने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन महत्वपूर्ण बताया।
उल्लेखनीय है कि 13 अप्रैल को तहसील स्तरीय डॉ. भीमराव अंबेडकर छात्रावास वल्लभनगर में होने वाले कार्यक्रम में 16 संगठन मिलकर के कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही मन भेद एवं मतभेद दूर करके राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को तहसील स्तरीय एक मंच पर मनाने के लिए कार्यकर्ताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को भी तैयारी में लगे रहे एवं गांव गांव जाकर के कार्यक्रम में आने का आग्रह किया ।
साथ ही बताया कि वल्लभनगर के इतिहास में पहली बार 16संगठन एक मंच पर एकत्रित होकर के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विभिन्न संगठन एक मंच पर संविधान निर्माता बाबा साहेब की 126 वीं जयंती के उपलक्ष में पूर्व संध्या13 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में विशाल वाहन रैली एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर के युवाओं एवं समाज के प्रबुद्ध जनों में काफी उत्साह एवं जोश है। बैठक में संस्थान के जिला अध्यक्ष भगवती लाल भील ,उपाध्यक्ष कन्हैया लाल भील, जयचंद भील , अंबेडकर जयंती समारोह समिति के सुमित कुमार मेघवाल, पुष्कर मेघवाल, प्रकाश मेघवाल ,पूर्व सरपंच मांगीलाल भील ने भी अपने विचार रखें।

error: Content is protected !!