विशाल वाहन रैली के साथ दो दिवसीय बाबा रामदेव मेले का हुआ आगाज

zzIMG-20170514-WA0385मेनार।
लोक देवता बाबा रामदेव महाराज का विशाल मेले का आयोजन का आगाज रविवार को पलाना कलां स्थित रामदेव बाबा मंदिर प्रांगण में किया गया।
विशाल मेले का आगाज क्षेत्र में विशाल वाहन रैली के साथ आयोजन किया गया। वाहन रेली मेड़ता स्थित बाबा रामदेव मंदिर से प्रारंभ हुई, क्षेत्र के विभिन्न गाँवो से होती हुई पलाना कलां स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण पहुंची जहां। जहाँ पर लोक देवता बाबा रामदेव की ध्वजा स्थापित की । साथ ही एक शाम बाबा रामदेव के नाम कार्यक्रम के साथ विशाल मेले का आगाज किया गया ।
वाहन रैली का आयोजन मेघवाल युवा संगठन मावली एवं मेघवाल युवा जागृति संस्थान डबोक के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सुबह 10 बजे शुरू हुई। जहां पर आयोजित होने वाले बाबा राम देव मंदिर के बाहरवीं पाटोत्सव कार्यक्रम एवं विशाल मेले में शिरकत की और वहां की व्यवस्था संभाली। वाहन रैली आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस विशाल रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक समरसता का परिचय दिया । साथ ही लगभग दो हजार की संख्या में युवाओं का जोश देखा गया । समाज में फैली कुरीतियां नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना एवं समाज में अभिशाप बन रहे मृत्यु भोज को बंद करवाने जैसे मुख्य संदेशों को लेकर के वाहन रैली निकाली गयी ।

विशाल मेले में इन्होंने की शिरकत — विशाल वाहन रैली समापन के बाद में पूरे पलाना गांव में कलश यात्रा का आयोजन किया गया जहाँ पर मातृशक्ति विशेष वेशभूषा में पलाना कला गांव की विभिन्न मार्गो से होती हुई में विशाल कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया जो पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचकर के धर्म सभा में बदल गयी। बाबा रामदेव विकास समिति के अध्यक्ष नाथूलाल मेघवाल ने बताया कि
पलाना स्थित बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में रविवार को एक शाम बाबा रामदेव के नाम कार्यक्रम का आगाज हुआ । जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शांतिलाल मेघवाल थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नाथू लाल मेघवाल, विशिष्ट अतिथि ताराचंद मेघवाल जिला परिषद सदस्य चित्तौड़गढ़ ,मावली प्रधान जीत सिंह चुंडावत , युवा मेघवाल महासभा संभागीय अध्यक्ष खेमराज मेघवाल, काना खड़ा सरपंच शंभू लाल मेघवाल ,समाजसेवी गणेश लाल मेघवाल ,ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान के राहुल मेघवाल , संजय मेघधरा मेनार, ने की । जय सिंह चुंडावत नया अपने उद्बोधन के दौरान रामदेव जी का समिति को पांच लाख रुपए की राशि की घोषणा की । जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल ने मंदिर विकास हेतु दस लाख रुपए की राशि की घोषणा की । कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया । इस दौरान प्रेम एंड पार्टी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दी। सोमवार सुबह समाज के युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकको की बैठक का आयोजन किया गया । जहां पर बालिका शिक्षा एवं गरीब बच्चों को शिक्षा में बढ़ावा देते हुए निशुल्क शिक्षा के संबंध में भी प्रस्ताव रखे गए । साथ ही वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवियों द्वारा क्षेत्र में चल रहे हैं युवा संगठनों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा एवं सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ युवा वर्ग को आगे आने के निर्देश दिए गये। कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव विकास समिति के नाना लाल मेघवाल रतन लाल मेघवाल ,नाथूलाल मेघवाल मेघवाल ,रोशन मेघवाल ,रामलाल मेड़ता, विनोद ओमप्रकाश, हीरा लाल सहित सैकड़ों संख्या में युवा उपस्थित
थे।

error: Content is protected !!