​डूंगर कॉलेज में ऑनलाइन एडमिशन 17 जून तक

डूंगर कॉलेज में पत्रकारों व स्टाफ को प्रवेश प्रक्रिया बताते कार्यवाहक प्राचार्य
डूंगर कॉलेज में पत्रकारों व स्टाफ को प्रवेश प्रक्रिया बताते कार्यवाहक प्राचार्य
बीकानेर, 15 जून 2017। राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए 3/6/17 से जारी ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया के तहत 4914 फार्म गुरुवार दोपहर तक भरे जा चुके थे। छात्र अपने प्रवेश आवेदन अंतिम तिथि 17 जून तक ईमित्र केन्द्रों से भर सकेंगे। नियमानुसार छात्रों को वांछित सभी प्रमाण पत्र भी संलग्न करने होंगे। इनमें अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र, जो 1 वर्ष से पुराना न हो, देना होगा। 1 वर्ष से पुराना प्रमाण पत्र होने पर संलग्नक ‘ण’ भरना होगा। किसी भी स्थिति में अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र 1 जून 2014 से पुराना मान्य नहीं होगा। यह जानकारी गुरूवार को महाविद्यालय में पत्रकारों से साझा करते हुए कार्यवाहक प्राचार्य डॉ जी पी सिंह ने बताया कि यूजीसी-नैक द्वारा ‘ए‘ ग्रेड प्राप्त, संभाग के इस सबसे बडे़ महाविद्यालय में 31 करोड़ अनुमानित लागत के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण के संबंध में प्रस्ताव तैयार कर भिजवा दिए गए हैं। महाविद्यालय में छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विकास समिति के माध्यम से गेस्ट लेक्चर भी करवाए जाते हैं। महाविद्यालय में महिला छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है।
ये है सीटों की स्थिति :-
डॉ. सिंह ने बताया कि बी.एससी. पार्ट प्रथम में कुल 700 सीटें हैं, जिसमें से गणित में 350 एवं जीवविज्ञान में भी 350 सीटें आवंटित हैं। विज्ञान संकाय में कुल छह ऐच्छिक विषयों में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है। इसी प्रकार बी.ए. पार्ट प्रथम में में कुल 1760 सीटों पर होने वाले प्रवेश में 21 सेक्शन सहित 13 ऐच्छिक विषयों में प्रवेश दिया जाएगा। बी.कॉम. पार्ट प्रथम में कुल आठ सेक्शन में 640 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा।
डॉ. सिंह ने बताया कि ऑनलाईन प्रवेश फॉर्म किसी भी ईमित्र पर भरा जा सकता है। विद्यार्थी अपनी एसएसओ आईडी बनाकर आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, ईमेल आईडी एवं मोबाईल नंबर आदि विस्तृत जानकारी साथ लेकर फॉर्म भर सकते हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि 22 जून को पहली वरीयता सूची जारी की जावेगी, जिसे सांय 5 बजे के पश्चात महाविद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया जायेगा। जिन छात्रों के नाम प्रथम वरीयता सूची में आते हैं, उन्हें महाविद्यालय में आकर मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन 28 जून को दोपहर 2 बजे तक करवाना होगा। प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के पश्चात विद्यार्थियों को ईमित्र पर निर्धारित फीस 29 जून तक जमा करवानी होगी। 30 जून को प्रथम प्रवेशित सूची जारी कर दी जाएगी। कक्षायें एक जुलाई से प्रारम्भ कर दी जायेंगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि सीटें रिक्त रहने पर आवश्यकतानुसार प्रथम प्रतीक्षा सूची 4 जुलाई को जारी की जाएगी, जिसका प्रमाण-पत्रा सत्यापन 7 जुलाई तक किया जायेगा। इसके पश्चात 8 जुलाई तक ईमित्रा पर फीस जमा कराई जा सकेगी। प्रतीक्षा सूची में से प्रवेशित छात्रों की सूची 10 जुलाई को महाविद्यालय में चस्पा कर दी जाएगी।
मीडिया प्रभारी डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने बताया कि अभी तक ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा महाविद्यालय को 4914 प्रवेश फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से बीए में 2986, बी.कॉम में 440 एवं बी.एससी. जीवविज्ञान में 528 तथा गणित वर्ग में 980 फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। विद्यार्थियों की सुविधा के लिये हेल्पडेस्क प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक कार्यरत है, जिसमें छात्रा प्रवेश से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कला संकाय के प्रभारी डॉ. बजरंग सिंह राठौड़, विज्ञान संकाय के डॉ. सुमन चन्द्र शर्मा एवं वाणिज्य संकाय के डॉ. संजय इस्सर से भी विद्यार्थी संबंधित संकाय के प्रवेश संबंधी जानकारी हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ नवदीप सिंह सहित अनेक व्याख्याता उपस्थित थे।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!