नहीं हुआ करोड़ों का लेन-देन; कपड़े पर 5 % जीएसटी का विरोध

कपड़ा व्यापारियों की मांग – सरकार वापस ले फैसला

3 kapada vyapari pardarsan (2)बीकानेर 15/6/17 । बीकानेर में कपड़ा व्यापारियों द्वारा कपड़े पर 5 % जीएसटी लागू करने के फैसले के विरोध में प्रतिष्ठान बंद रखे गए।. राज्य में अनुमानत: करोड़ों का लेन-देन नहीं हो सका। बीकानेर के कपड़ा कारोबारियों ने जीएसटी के विरोध में कोटगेट से कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंचकर प्रदर्शन किया व कलेक्टर को pm व वित्त मंत्री केनाम का ज्ञापन सौंपा। इस वजह से शहर के कपड़ा बाजार; लाभुजी कटला रामदेव कटला सहित शहर के तमाम कपड़ा मार्केट/कटले सूने रहे। ज्ञापन देने वालों में बीकानेर कपड़ा व्यापार GST विरोध संघर्ष समिति संयोजक संजीवलअरोड़ा; सत्यनारायण डागा; हरीश कुमार नाहटा; गौरी शंकर अग्रवाल; ओमप्रकाश खंडेलवाल; मो अनीस मौलानी; . बीकानेर व्यापार मंडल के घनश्याम लखाणी शामिल थे। इनका कहना है कि कपड़े पर पांच फीसदी जीएसटी लगाए जाने से कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि कारोबारी कपड़ा खरीदने के बाद उसे तैयार भी करवाता है। ऐसे में लागत और बढ़ जाएगी और लागत का सारा भार कारोबारी पर पड़ेगा। अरोड़ा ने कहा कि सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो विरोध तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जरूरत पर एक जुलाई से कपडा कारोबारी अनिश्चितकालीन हडताल पर भी जाने से रुकेंगे नहीं। घनश्याम लखाणी ने बताया कि जीएसटी के विरोध मे आज राजस्थान में कपड़ा कारोबारियों के बंद के आह्वान पर करीब1 लाख दुकानों के षटर ऊपर नहीं हुए। राजस्थान कपड़ा व्यापार महासंघ जयपुर के आह्वान पर आज गुरुवार को राजस्थान के कपड़ा कारोबारी भी वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में हड़ताल पर रहे। उधर; सूरतगढ (श्रीगंगानगर) में कपड़े से जीएसटी वापस लेने की मांग को लेकर वस्त्र व्यवसायियों ने कारोबार बंद रखा। वस्त्र विक्रेता संघ ने एसडीएम के मार्फत प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। बीकानेर जिले के लूणकरणसर में व्‍यापारियों ने उपखण्‍ड अधिकारी को प्रधानमंत्री और वित्‍तमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन सौंपा।
व्‍यावसाय को जीएसटी से अलग रखने की मांग करते हुए नहीं मानने पर उग्र आन्‍दोलन की चेतावनी दी।
– मोहन थानवी

error: Content is protected !!