सिनेमा भी समाज का आईना है – जाँगिड़

20170724_181105हुरड़ा 24 जुलाई / श्री विश्वकर्मा इन्टरटेनमेंट के बैनर तले बनी निर्माता नेमीचन्द शर्मा और सुमेरमल यू सुथार तथा गोपाल कृष्णा योगेश के निर्देशन में सामाजिक एवं पारिवारिक माँ बेटे के रिश्तों पर आधारित स्थानीय अभिनेता राज जाँगिड़ की मुख्य भूमिका से सजी राजस्थानी फिल्म माँ 28 जुलाई को बिजयनगर के नटराज टाॅकीज मे प्रदर्शित होने जा रही है । इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर दर्जनों हिन्दी व राजस्थानी फिल्मों में अभिनय कर चूके स्थानीय कलाकार राज जाँगिड़ आज हुरड़ा के ग्रीन लेवरिस कोनवेन्ट स्कूल में प्रमोशन करने आए । प्रमोशन के लिए आए फिल्म माँ के कलाकारों का स्कूल संचालिका पूनम कँवर व चन्द्रकान्ता शर्मा कोमल कँवर तथा मेघा शर्मा ने स्वागत किया । इस अवसर पर फिल्म माँ के नायक और अपने क्षेत्र के कलाकार को अपने बीच पाकर खूशी का ठिकाना नहीं रहा और छात्र छात्राओं में अपने कलाकार को देखने व ऑटो ग्राफ लेने के साथ हाथ मिलाने व फोटो खिचॅवाने की होड़ सी लगी रहीं । इस अवसर पर राज जाँगिड़ ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहाँ की पढ़ाई शिक्षा मन्दिर के साथ साथ घर के माता पिता से भी बहुत कुछ सिखने को मिलता है । उसके लिए माता पिता की इज्जत करना और उन्हें सम्मान देना बहुत जरूरी है । जाँगिड़ ने कहाँ की इस फिल्म को देखने के बाद हरेक पुत्र और पुत्री का सेवा का दायित्व अपने माता पिता के साथ बढ़ेगा जरूर । और वृद्धावस्था में कोई भी संतान अपने माता पिता को वृद्धआश्रम नहीं भेजेगा । माँ फिल्म मेरे द्वारा अभिनित दर्जनों फिल्मों में से पहली फिल्म है जो अपने गाँव के सिनेमा हाॅल में 28 जुलाई से रोजाना 4 शो में पहलीबार लग रहीं है जिसका उत्साह और खूशी बहुत हो रहीं है । इस अवसर पर फिल्म प्रमोशन से जुड़े रोहित पुरोहित, एकता कँवर , हेमंत सैन , महावीर प्रसाद जाँगिड़, प्रभात कुमार , मोनिका शर्मा आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!