वेटरनरी विश्वविद्यालय में आयुर्वेट लिमिटेड द्वारा हर्बल उत्पादों पर व्याख्यान आयोजित

बीकानेर, 24 जुलाई। पशुचिकित्सा एवं उपचार में हर्बल दवाइयों के उपयोग और उत्पादन पर आयुर्वेट लिमिटेड द्वारा वेटरनरी विश्वविद्यालय में सोमवार को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। वेटरनरी महाविद्यालय के ए.बी.जी. सभागार में फैकल्टी सदस्यों सहित इन्टर्नशिप और स्नातकोत्तर छात्र/छात्राओं ने इसमें शिरकत की। डाबर आयुर्वेट के उत्पादन प्रबंधक डॉ. आशीष सचदेवा ने पशुचिकित्सा उपचार के लिए औषधीय रूप से तैयार की जा रही हर्बल दवाइयों और उत्पादों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेट के उत्पाद सुरक्षित और जैविक उत्पादन के लिए जरूरी हैं। सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी ने सभी छात्रों को प्राइवेट सेक्टर में मौजूद नौकरी की संभावनाओं एवं वेटरनरी छात्रों के लिए उपलब्ध विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताया। व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें जोरावर सिंह ज्याणी, दिनेश सहारण और तरणजीत सिंह विजयी रहे। व्याख्यान सत्र में इन्टर्नशिप एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं सहित फैकल्टी के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रवीण बिश्नोई, मुख्य छात्रावास अधीक्षक ने क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। सुरेश जानु, सेल्स आफिसर, आयुर्वेट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

समन्वयक
जनसम्पर्क प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!