महारानी कॉलेज में छात्राओं का नेत्र जांच शिविर आयोजित

20171222_111838बीकानेर/22 दिसम्बर/महावीर इन्टरनेशल, बीकानेर केन्द्र के तत्वावधान में शुक्रवार को महारानी कॉलेज में छात्राओं के नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समालोचक एवं प्राचार्य डॉ. उमाकान्त गुप्त ने स्वंय अपनी आंखों की जॉच करवाकर किया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्रख्यात समाजसेवी एवं केन्द्र अध्यक्ष श्री पी.सी.राखेचा ने की।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.उमाकान्त गुप्त ने कहा कि छात्राओं की आखों की जॉच करवायी जानी अत्यंत आवश्यक है,यह जांच शिविर वर्ष में एकबार आवश्यकरूप से आयोजित किया जाना चाहिए,डॉ. गुप्त ने कहा कि महावीर इन्टरनेशनल सेवा का पर्याय बन चुका है, सेवा कार्य से व्यक्ति की आत्मा को संतोष प्राप्त होता है। उन्होने कहा कि मनुष्य की सेवा भगवान की अराधना के समान है।
इस अवसर पर केन्द्र अध्यक्ष पी.सी.राखेचा ने कहा कि बीकानेर केन्द्र शहर के राजकीय विघालय एवं महाविघालयों में सतत रूप से ऑखों के शिविर आयोजित करता है तथा जरूरतमंद को चश्मा बनाकर निःशुल्क दिया जाता है।
महावीर इन्टरनेशनल के सचिव राजेन्द्र जोशी ने कहा कि शुक्रवार को प्रातः 9ः00 बजे स्थानीय ए.एस.जी.हास्पीटल के सहयोग से नेत्र शिविर आयोजित किया गया शिविर में आधुनिक मशीनों से छात्राओं की आंखे जांच की गयी। शिविर में डॉ. चंचल गुप्ता एवं उनकी टीम ने सेवाएंे प्रदान की। जोशी ने बताया कि शिविर में 400 से अधिक छात्राओं एवं अध्यापकों की आखों की जांच की गयी। आज के शिविर में जरूरतमंद छात्राओं को चश्मा बनाकर निःशुल्क वितरण किए जाऐगे।
शिविर के दौरान पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र जैन,डॉ. एस.सी.मेहता,देवेन्द्र कुमार कोचर,सुरेन्द्र जैन, बालकृष्ण खन्ना,कल्याणराम सुथार,नन्दकिशोर साघ, राकेश हर्ष,डॉ. किर्ती माथुर,डॉ. संजू श्रीमाली,असित गोस्वामी एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुमन जैन सहित अनके लोगो ने सेवाऐं प्रदान की।

राजेन्द्र जोशी
सचिव

error: Content is protected !!