मुंबई मित्र मंडल के सदस्यों ने किया सम्मान
शराबबंदी के बाद अब पर्यावरण में रचेंगे इतिहास
राज्य सरकार के नियमानुसार मतदान के जरिए शराबबंदी कराने वाली देश भर में चर्चित ग्राम पंचायत मंडावर के शराबबंदी की अगुवा सरपंच प्यारी रावत को काछबली कश्मीर मुंबई मित्र मंडल के राजस्थान प्रभारी रमेश मूथा, अरविंद भरसाडिया, संपादक उत्तम पिपाडा, सूबेदार हिम्मत सिंह की ओर से अभिनंदन पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया। मित्र मंडल के रमेश चंद्र गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि शराबबंदी में देशभर में चर्चित मंडावर का इतिहास बदलने के लिए अब पर्यावरण क्षेत्र में काम करेंगे । सरपंच प्यारी रावत ने मंडावर की जनता का आभार जताते हुए शराबबंदी की जीत मंडावर के बच्चे, महिला, युवा एवं बुजुर्गों को समर्पित की । इस अवसर पर मगरा विकास मंच अध्यक्ष जसवंत सिंह मंडावर पटवार संघ जिला अध्यक्ष मिट्ठू सिंह चौहान काछबली सरपंच गीता देवी, प्राचार्य मोहनलाल, मूल सिंह मुरलीधर मालवीय, चुन्ना सिंह, भंवर सिंह , नेतसिंह, पूरण सिंह, गोविंद सिंह आदि मौजूद थे।
Very nice Bhai ji sa Aap NE Aap. Keep village love barbadi se bacha diya sab ji