श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित

बीकानेर, 2 सितम्बर। रघुनाथसर कुआं स्थित आदर्श विद्या मंदिर में रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव तथा बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत दीपमंत्र से हुई। विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम व्यास ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा अतिथियों का परिचय करवाया। इस दौरान विद्यालय की बहिनों एवं भैयाओं ने हमारा श्री वैष्णव परिवार, झूलो रै म्हारा प्यारा से सावरा, अरे द्वारपालों, बता मेरे यार सुदामा रे, राधा ढूंढ रही, एक दिन वो भोले भंडारी और यमुना किनारे आदि गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में 45 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने कहा कि पर्व एवं त्यौहार हमें एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते हैं। यह हमारे स्वर्णिम इतिहास एवं सुरंगी संस्कृति के प्रतिबिंब हैं। विद्यालय के व्यवस्थापक चंद्रशेखर हर्ष ने कहा कि विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना सुखद अनुभव है। इन आयोजनों से हमारे संस्कार भावी पीढ़ी तक पहुंच सकेंगे। प्रबंधन समिति के सुशील मत्तड़ ने कहा कि आज के दौर में भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को आत्मसात करने की अधिक जरूरत है।
इस दौरान बेसिक काॅलेज के व्यवस्थापक रामजी व्यास, प्रबंधन समिति के सुखदेव पेड़ीवाल, नारायण डागा, कालूराम उपाध्याय, कैलाश पुरोहित, हरि शंकर आचार्य, श्रीवल्लभ पुरोहित, रामेन्द्र हर्ष आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे। ठाकुरदास स्वामी एवं रामसहाय हर्ष ने बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। विद्यालय प्राचार्य ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

error: Content is protected !!