बालेबा – 04 सितम्बर 2018
63 वीं जिला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता बलेबा के समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता आर .सी.ए. कोषाध्यक्ष व युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने की एवं सम्माननीय पूर्व मंत्री अमीन खान भी उपस्थित रहे ।
आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि खिलाड़ी , खेलों के माध्यम से निश्चित ही अपने जीवन का लक्ष्य पा सकते हैं । खेलों को अपने जीवन का अंग बना कर उसकी बारीकी एवं गंभीरता को समझे ।
इस अवसर पर छुग दान , दिनेश दान , हाकम सिंह , पदम सिंह , नारायण सिंह फोगेरा , नीम्ब सिंह भाटी , हरीश लहुआ , वीरमा राम उप सरपंच आदि सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।