मगरा विकास मंच प्रदेश प्रवक्ता बने प्रिंस शेखर सिंह

शिक्षा, रोजगार और मगरा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के कार्यशील संगठन मगरा विकास मंच राजस्थान अध्यक्ष जसवन्त सिंह मण्डावर व महासचिव लक्ष्मण सिंह खोखावत ने रपट टॉडगढ़ (अजमेर) निवासी प्रिंस शेखर सिंह को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। जसवन्त सिंह मण्डावर ने बताया कि मगरा क्षेत्र के विकास के लिये मगरा सब प्लान लागू करवाना लक्ष्य है। प्रिंस शेखर सिंह प्रदेश प्रवक्ता बनने पर लेखक गोविंद सिंह, हुकम सिंह, प्यारी रावत मण्डावर, भगवान सिंह डूंगावत, प्रेम सिंह सोमेश्वर, जसवन्त लाल खटीक आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!