एक और एयरफोर्स कर्मचारी ने की आत्महत्या

जोधपुर में एक और वायुसेना के कर्मचारी के कथित आत्महत्या का मामला सामने आया है। एयरफोर्स स्टेशन की आवासीय कॉलोनी में रविवार दोपहर एयरफोर्स के कर्मचारी राहुल सिंह ने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी।

24 वर्षीय सिंह मूलत: कानपुर के रहने वाले थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए सिंह का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। सिंह एयरफोर्स में कॉप्सर पद पर तैनात थे।

वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। निजी चैनल के मुताबिक सिंह पिछले काफी समय से तनाव में थे। सिंह की साल भर पहले ही जोधपुर में पोस्टिंग हुई थी। गौरतलब है कि हाल ही में वायुसेना में अधिकारी अनंदिता दास ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका स्क्वाड्रन लीडर थी।

error: Content is protected !!