नन्हे बच्चों ने 47 हजार का अंशदान दिया

जयपुर। मुख्यमंत्राी श्री अशोक गहलोत ने सोमवार प्रातः यहां अपने राजकीय निवास पर जनसुनवाई में प्रदेश के दूरदराज से आए लोगों के अभाव-अभियोग सुने। आगंतुकों एवं विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने श्री गहलोत को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्राी ने लोगों की समस्याओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जयपुर के विद्युतनगर स्थित ‘द लिटिल पिक्सीज प्री-प्राइमरी स्कूल‘ के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री गहलोत को मुख्यमंत्राी सहायता कोष के लिए 47 हजार रूपये का ड्राफ्ट सौंपा। मुख्यमंत्राी ने सामाजिक कार्यों में जागरूकता के लिए इन नन्हे बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की। स्कूल की निदेशक श्रीमती मणी सक्सेना ने बताया कि बच्चों ने कार्निवाल उत्सव आयोजित कर यह राशि एकत्रा की है।
मुख्यमंत्राी को राजस्थान राज्य पत्राकार आवास योजना समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्राकार श्री श्यामसुंदर तंवर ने राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पर प्रकाशित बहुरंगी स्मारिका ‘राजस्थान ग्राम नव निर्माण के आगीवाण‘ के द्वितीय संस्करण की प्रथम प्रति भेंट की। इस अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री किशोर शर्मा एवं पत्राकार श्री सुशांत पारीक भी मौजूद थे।
श्री गहलोत ने इस प्रयास की सराहना की। स्मारिका के प्रधान संपादक श्री तंवर ने मुख्यमंत्राी को अवगत कराया कि इस प्रकाशन में राज्य सरकार द्वारा बीते चार वर्षों में सभी वर्गों के कल्याण के लिए चलायी गई योजनाओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
मुख्यमंत्राी को राजीव गांधी युवा क्लब, भोपालगढ़ के अध्यक्ष श्री शिवकरण सैनी ने स्वामी विवेकानंद की 150 वीं जयंती के अवसर पर क्लब के द्वारा 12 से 19 जनवरी तक मनाये जाने वाले राष्ट्रीय युवा सप्ताह का पोस्टर भेंट किया। मुख्यमंत्राी ने विश्वास व्यक्त किया इससे युवाओं में स्वामी विवेकानंद का संदेश पहुंचेगा और रचनात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
मुख्यमंत्राी को मासिक पत्रिका ‘सिम्पली जयपुर‘ की प्रधान संपादक श्रीमती अंशु हर्ष ने पत्रिका के विशेषांक की प्रति भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्राी को अवगत कराया कि पत्रिका के इस विशेष अंक में राज्य सरकार द्वारा आम आदमी को राहत देने के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं नवाचारों का सचित्रा प्रकाशन किया गया है।
सुजानगढ़ (चूरू) से आए गीतकार श्री सुरेन्द्र मिश्रा ने श्री गहलोत को राजस्थानी में गाए देश भक्ति गीतों के संग्रह की सीडी ‘आओ रे फहरावां झंडो ऊंचों आपणो‘ भेंट की।
मुख्यमंत्राी ने लोहागढ़ विकास परिषद् की ओर से 19 फरवरी को मनाए जाने वाले भरतपुर स्थापना दिवस समारोह के कैलेंडर का लोकार्पण किया। लोहागढ़ विकास परिषद् के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता, आलोक शर्मा आदि पदाधिकारियों ने समारोह की गतिविधियों की जानकारी दी।
मनरेगा कार्मिक संघ ने पंचायतीराज विभाग में कनिष्ठ लिपिकों के 19000 पदों सहित अन्य पदों की भर्ती के लिए मुख्यमंत्राी का आभार जताया। संघ के पदाधिकारियों श्री पी. के. धारीवाल एवं श्री अशोक वैष्णव ने बताया कि इससे मनरेगा कर्मियों में हर्ष की लहर है। इंटक के प्रदेश संयुक्त महामंत्राी रामवतार स्वामी के नेतृत्व में इंटक के पदाधिकारियों ने श्री गहलोत को नववर्ष की बधाई दी।
मुख्यमंत्राी को नगर निगम वार्ड 25 की पार्षद श्रीमती किरण गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने राज्य सरकार के सफल चार वर्षों एवं वार्ड संख्या 25 में हुए विकास कार्यों पर आधारित पोस्टर भेंट किया। पार्षद श्रीमती गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के लिए आमजन में इन पोस्टरों का वितरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!