नीलू को जिताने के लिए वोट करने की अपील

DSCN3753DSCN3750DSCN3776जयपुर / रियल्टी शो नच बलिये में अपनी परफॉरमेंस से सब के दिलो पर छा जाने वाली नीलू को जीताने के लिए फिल्म लेखक निर्देशक लखविंदर सिंह व् निर्माता – अभिनेता राज जांगिड के नेतृत्व में राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर की जनता से वोट करने की अपील की गई I शुक्रवार सुबह से ही जयपुर शहर के राज मंदिर सिनेमा हॉल के बाहर सहित कई प्रमुख चौराहो पर राजस्थानी सिनेमा से जुड़े फिल्म वितरक निर्माता -निर्देशक तथा कलाकारों ने स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे रियल्टी शो नच बलिये में अपनी दमदार परफॉरमेंस के दम पर फाइनल में पहुची राजस्थानी फिल्मो की स्टार नायिका नीलू के लिए शहरवासियो से मोबाइल द्वारा कॉल करवा कर हजारो वोट डलवाए तथा नीलू व् अरविन्द के पक्ष में और भी वोट करने की अपील की I
उल्लेखनीय है कि टीवी शो नच बलिये में राजस्थान की लाडली स्टार नायिका नीलू भी भाग ले रही है जो एक एतिहासिक पल है, और राजस्थान का मान-सम्मान व् कला  तथा संस्कृति को तीन दशक से बरकराकर रखे हुऐ है I कई दर्जनों हिट राजस्थानी फिल्मो में मुख्य किरदार निभाए है, और आज भी राजस्थान से निकल कर छोटे परदे पर प्रसारित ” दिया बाती और हम” के माध्यम से राजस्थानी कला व् संस्क्रती को जीवित रखे हुऐ है और नच बलिये से देश-विदेश में परचम फहरा रही स्टार अभिनेत्री नीलू को राजस्थान की बेटी का दर्जा दे तो भी कम है I फिल्म अभिनेता राज जांगिड ने बताया कि राजस्थान के कई जिलो से नच बलिये की विनर बनाने के लिए कई लोग वोटिंग करवा रहे है, इसी श्रंखला में आज जयपुर में करवाई गई वोटिंग के अवसर पर शहरवासियों से फिल्म वितरक शत्रुधन पारीख, फिल्म निर्माता व् अभिनेता राहुल सूद, फिल्म लेखक कन्नन अय्यर, यमुना शंकर वैरागी, अंदाज़ खान, सिखंदर चौहान, फिल्म अभिनेता श्रवन सागर, नीतू पचोरी, ममता राठी, उर्वर्शी दर्गढ़, कमल राठौड़, दीपक गुप्ता, अर्जुन सुखवाल, प्रवीण शर्मा, रमेश मकवाना, सुनील सोनी, कजोडमल, ज़फ्फर, शाहिद आदि कई हस्तियों ने जयपुर की जनता से वोट की अपील की I

error: Content is protected !!