प्रधानाध्यापक और पोषाहार प्रभारी को किया निलम्बित, एडिशनल बीईओ एपीओ
पोषाहार बनाने वाली महिलाओं को हटाया
-रमेश पेसवानी- भीलवाड़ा। बनेड़ा कस्बे के माली मोहल्ला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के दौरान दाल में छिपकली गिरने से 76 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। आक्रोशित अभिभावकों ने प्रदर्शन किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मेडिकल टीमें भेजी गई है और कलक्टर स्वयं भी पहुंचे है। प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षकों को निलम्बित कर दिया गया है। जबकि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को एपीओ किया गया है।
जानकारी के अनुसार माली मोहल्ला स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के तहत पोषाहार में दाल-चावल बने थे। इसी दौरान एक बालिका देबी पिता राजेश माली की थाली में छिपकली निकली, जो उसने ले जाकर प्रधानाध्यापक कैलाश गर्ग को बताई। इस दौरान अधिकांश बच्चे मिड-डे-मील का सेवन कर रहे थे। बाद में स्कूल स्टॉफ पोषाहार को फिंकवा दिया, लेकिन देखते-ही देखते एक के बाद एक बच्चों की हालत बिगड़ती गई और बनेड़ा चिकित्सालय में 76 से ज्यादा बच्चे उपचार के लिए पहुंचे। इनमें से एक बच्ची मैना बैरवा को भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया।
स्कूल में मिड डे मील के तहत पोषाहार खाने से बच्चो के अभिभावकों को घटना का पता लगने पर वह स्कूल में जमा हो गए और अध्यापकों के साथ हाथापाई की तो अस्पताल पर भी प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाश गर्ग, पोषाहार प्रभारी दिनेश तंवर के साथ भी लोगों ने हाथापाई की है। वह कुछ समय के लिए कमरे में बंद हो गए।
महिलाएं बनाती है पोषाहार – विद्यालय में पोषाहार बनाने के काम के लिए कस्बे में रहने वाली पुष्पा, आशा पत्नी रामेश्वर और ललिता पत्नी सुरेश सोनी को रखा हुआ है। तीनों ने आज रोजमर्रा की तरह पोषाहार बनाया था, लेकिन इस बात का पता नहीं लग पाया है कि छिपकली दाल में कब गिर गई। घटना के बाद से तीनों ही महिलाएं स्कूल से लापता हो गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर बनेड़ा थाने से एएसआई सियाराम मौके पर पहुंचे, लेकिन हालात गंभीर होने पर बाद में पुलिस बल बुलाना पड़ा।
वहीं जिला कलक्टर ओंकारसिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ और चिकित्सा टीम को बनेड़ा भेजा है और बाद में कलक्टर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र चंदेल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लादूलाल कोली भी मौके पर पहुंचे है।
कलक्टर सिंह ने दूरभाष पर बताया कि स्कूल में 247 विद्यार्थियों का नामांकन है आज 185 विद्यार्थी स्कूल में पहुंचे थे और जिन्होंने पोषाहार का सेवन किया था। कलक्टर ने बताया कि पोषाहार बनाने में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रधानाध्यापक कैलाश गर्ग व पोषाहार प्रभारी दिनेश तंवर को निलम्बित कर दिया गया है। जबकि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लादूराम कोली को एपीओ किया गया है। कलक्टर ने बताया कि स्कूल में खाना बनाने वाली तीन महिला आशा, ललिता और पुष्पा हो हटा दिया गया है। कलक्टर ने बताया किसभी बच्चों की स्थिति ठीक है और एक बालिका को परिजनों के आग्रह पर भीलवाड़ा रेफर किया गया है।
