उदयपुर, अलग तेलंगाना राज्य के गठन की घोषणा के साथ ही पूरे देश में छोटे राज्य बनाने की मांग ने जोर पकड़ लिया हैl राजस्थान में भी मेवाड़ को अलग से राज्य बनाने की मांग उठी रही है और इसकी वकालत की है प्रदेश से राज्यसभा के सांसद वी पी सिंह ने l उन्होंने कहा की मेवाड़ एक जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है और आदिवासियों के सर्वांगीन विकास के लिए मेवाड़ को पृथक राज्य बनाना अति आवश्यक हैl उन्होंने कहा कि इसके लिए मेवाड़ राज्य संघर्ष समिति का घठन किया जायेगा जो संभाग भर में सर्व समाज के लोगो को अपने साथ जोड़कर आन्दोलन की रूप रेखा तय करेगाl संभाग भर में अलग राज्य की मांग को लेकर जन आन्दोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी संभाग के प्रबुद्ध जनों के पास होगीl उन्होंने मेवाड़ के सभी जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है की वे अपने पदों से त्याग पत्र दे कर इस आन्दोलन में जुटे l
शनिवार को आगे की रणनीति तय करने के लिए सर्व समाज की बैठक आयोजित की जाएगी l शहर के शिक्षाविद मनोहर सिंह कृष्णावत ने कहां की मेवाड़ के अधिकारों का हमेशा हनन हुआ है और इसको रोकने के लिए अलग राज्य आवश्यक है l मेवाड़ एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और इसको आगे बढाने के लिए आदिवासी को ही मुख्यमंत्री बनवाया जायेगा l -सतीश शर्मा