अजमेर, 24 अगस्त। अजमेर शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में आगामी 28 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव के मतदान एवं आगामी 4 सितम्बर को मतगणना, परिणाम घोषणा व विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाने के दौरान कानून, शान्ति एवं समूचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिला परिषद के एसीईओ श्री संजय माथुर, सहायक कलक्टर श्रीमती श्वेता यादव, उप निदेशक कृषि श्री वी.के.शर्मा, तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत, एडीए उपायुक्त श्री सुखराम खोखर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अंकित कुमार सिंह, नायब तहसीलदार श्री महेश दत्त शर्मा, एडीए उपायुक्त श्री कृष्णावतार त्रिवेदी एवं नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। विभिन्न उपखण्डों में संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे।
