महाराजा दाहरसेन जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान

24082017 2अजमेर 24 अगस्त। महाराजा दाहरसेन स्मारक विकास एवं समारोह समिति के तत्वाधान में जयंती अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम अजमेर, पर्यटन विभाग और भारतीय सिन्धु सभा के सहयोग से 5 दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में आज महाराजा दाहरसेन स्मारक पर जयंति की पूर्व संध्या पर दीपदान किया गया।
निगम उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि महाराजा दाहरसेन ने युद्ध भूमि में देश की रक्षा के लिये अपने प्राण दे दिए। उनके अंतिम शब्द थे – ‘मातृभूमि, भावी संताने तुम्हें आजाद कराएंगी’ यह संदेश आज भी याद किया जाता है। भारत की पश्चिमी प्राचीर के रक्षक सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन सिंध के धर्मवीर, दानवीर व युद्धवीर महाराजा थे। सिंधु संस्कृति के विकास में महती भूमिका का निर्वन करने वाले हिन्दू कुल रक्षक के रूप में उनकी ख्याति जन-जन के मन में रमी हुई है।
इस अवसर पर वेदप्रकाश जोशी ताराचंद राजपुरोहित और लक्ष्मणदास दौलतानी ने हिंगलाज माता की पूजा अर्चना करवाई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चानी, कंवल प्रकाश किशनानी, महेन्द्र तीर्थानी, हरी चन्दनानी, प्रेम केवलरमानी, भगवान कलवानी, महेश टेकचंदानी, जीडी वरदांनी, मोहन केाटवानी, रमेश मेघानी, महेश टेकचंदानी, ताराचंद राजपुरोहित, मोहन कोटवानी, शंकर टिलवानी, खुशीराम के साथ कई विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विजेता होगें सम्मानित
चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम
चित्रकला प्रतियेागिता में अजमेर स्तर पर वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में स्वामी सर्वानन्द विद्या मंदिर की सिमरन कुडिया प्रथम, रा. मोईनिया इस्लामिया विद्यालय के प्रवीण कुमार साहु द्वितीय और हरीसुंदर विद्यालय की सेजल छत्रानी तृतीय रही। वहीं कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में आदर्श विद्यालय के यश प्रथम, स्वामी सर्वानन्द विद्या मंदिर विद्यालय के हिमांशु मिश्रा द्वितीय और नरवासी विद्यालय के राहुल माली तृतीय रहे।
चित्रकला प्रतियेागिता में विद्यालय स्तर पर राजकीय सिन्धी विद्यालय में वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में आशीष शर्मा प्रथम, आकाश शर्मा द्वितीय, विकास शर्मा तृतीय। वहीं कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में स्वीटी प्रथम, कुणाल लखवानी द्वितीय और दिक्षा तृतीय रही। हरिसुंदर बालिका विद्यालय में वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में सेजल छत्रानी प्रथम, कोमल लालवानी द्वितीय, सुरभी मोतियानी तृतीय रहे। कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में करिश्मा सुवाशिया प्रथम, खुशी शेरा द्वितीय, गीता चांदवानी तृतीय रहे। राजकीय मोईनिया इस्लामिया विद्यालय वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में प्रवीण कुमार साहु प्रथम, सैनिक जांगिड़ द्वितीय, वैभव सिवासिया तृतीय रहे। वहीं कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में फेजान अंसारी प्रथम, मयंक द्वितीय, और निवेश पंवार तृतीय रहे। आदर्श विद्यालय में वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में सुशील नाथानी प्रथम, दिव्या शर्मा द्वितीय, नितिन जोशी तृतीय रहे। वहीं कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में यश प्रथम, दिनेश भोजवानी द्वितीय और आकाश तृतीय रहे। स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में सिमरन कुण्डिया प्रथम, रितिका लखवानी द्वितीय, रिया मोनानी तृतीय रहे। कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में हिमांशी मिश्रा प्रथम, भाविका मोतीयानी द्वितीय और खुशबू ढिल्लीवाल तृतीय रहे। राज. बा.उ.मा.वि. गगवाना वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में पूजा नवल प्रथम, उर्मिला प्रजापत द्वितीय और महावेश खान तृतीय रहे। वहीं कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में विनिता मौर्य प्रथम, रश्मि कुमार द्वितीय और आलिया तृतीय रहे। राजकीय पू. बा.उ.मा.वि. वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में प्रियंका रेगर प्रथम, माया धाका द्वितीय और अत्रु रेगर तृतीय रहे। वहीं कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 में खुशबू प्रथम, मुस्कान अंसारी द्वितीय और परवीन बानू तृतीय रहे। राजकीय खारी कुई विद्यालय में वरिष्ठ वर्ग कक्षा 9 से 12 में सुनील, स्नेहा, स्वीटी, दीक्षा, कुनाल, भूमिका रहे।
देशभक्ति एकल गान प्रतियोगिता का परिणाम
देशभक्ति एकल गान में कक्षा 6 से 8 कनिष्ठ वर्ग में प्रथम हरिसुन्दर विद्यालय की गुंजन केसवाणी, द्वितीय स्वामी सर्वानन्द विद्यालय की हर्षिता ठारवाणी, तृतीय हरिसुन्दर विद्यालय की खुशबू निर्वाण रही। वहीं कक्षा 9 से 12 वरिष्ठ वर्ग में हरिसुन्दर विद्यालय की दीपा लखन प्रथम, राजकीय सिन्धी विद्यालय खारी खुई की वंदना लेखवाणी द्वितीय और तृतीय हरिसुन्दर विद्यालय की जूही मदनाणी रही।
ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता का परिणाम
ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 कनिष्ठ वर्ग में नरवासी विद्यालय की हेमलता एण्ड ग्रुप प्रथम, स्वामी सर्वानन्द स्कूल की हर्षिता ठारवाणी एण्ड ग्रुप व हरिसुन्दर विद्यालय की कोमल एण्ड गु्रप द्वितीय और तृतीय स्थान पर राजकीय सिन्धी विद्यालय खारी खुई की रोशनी एण्ड ग्रुप रही। वहीं कक्षा 9 से 12 वरिष्ठ वर्ग में प्रथम संत कवंरराम स्कूल की आरती, हरिसुन्दर विद्यालय की कशिश एण्ड ग्रुप द्वितीय और संत कवंरराम स्कूल की वर्षा तृतीय रहे। साथ ही इस अवसर पर दीक्षा द्वारा एकल नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई।
मुख्य कार्यक्रम कल 25 अगस्त को
25 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया जायेगा। विजयी रहे प्रतिभागियों को 25 अगस्त को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयेाजित होने वाले मुख्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। यह समारोह प्रातः 9 से आयोजित होगा। मुख्य कार्यक्रम में हिंगलाज माता पूजा अर्चना, विजेताओं का सम्मान और पर्यटन विभाग द्वारा देशभक्ति आाधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

error: Content is protected !!