

संघर्ष समिति के महासचिव मनीष शर्मा ने बताया कि गृह सचिव के साथ हुई बैठक में सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है। गृह सचिव के साथ आज की इस बैठक के बाद धरने की आगे का स्वरूप तय होगा ।संभाग में उदयपुर सहित डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़ और भीलवाड़ा व सिरोही में भी न्यायिक कार्य बहिष्कार रहा।
मंगलवार को न्यायिक कार्य बहिष्कार होने से कोर्ट में कोई भी पेशी नहीं हो सकी। मुवक्किलों ने फोन पर वकीलों से संपर्क कर मुकदमे की अगली तारीख ले ली, वहीं कुछ मुवक्किल कोर्ट आकर लौट गए। वकीलों के कोर्ट में काम नहीं करने से आपराधिक मामलों में गिरफ्तार हुए आरोपियों की जमानतें नहीं हो सकीं। वहीं इन दिनों कोई बड़े निर्णय भी नहीं आए।
-सतीश शर्मा