लेकसिटी उदयपुर में रिमझिम बारिश

rainउदयपुर. उदयपुर शहर में सोमवार रात मध्यम बारिश होने के बाद मंगलवार दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। कभी रिमझिम तो कभी मध्यम बारिश से मौसम सुहाना रहा। मंगलवार शाम तक शहर में रिमझिम बारिश होती रही, बारिश ने   सड़कों पर दोपहिया वाहनों की रफ्तार धीमी कर दी। इधर, मौसम बदलने से एक बार फिर झीलों में पानी की रफ्तार बढऩे की भी उम्मीद जगी है।
बीती रात मेवाड़ में कई जगह मध्यम और तेज बारिश हुई। उदयपुर शहर में 8 मिमी, जिले के बागोलिया में 45 मिमी पानी बरसा। तेज बारिश से क्षेत्र के कई खेतों में पानी भर गया। वल्लभनगर क्षेत्र में 15 मिमी बारिश हुई। देवास में 14 मिमी, कोटड़ा में 8, ओगणा में 9, गोगुंदा में 8 मिली मीटर बारिश हुई। राजसमंद जिला मुख्यालय पर 40 मिमी, नंद समंद पर 26, चिकलवास में 22 और भराई में 30 मिली मीटर बारिश हुई।प्रतापगढ़ जिले के अरणोद में 38, छोटी सादड़ी में 35 मिली मीटर बारिश हुई। बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में कुछ जगह हल्की बारिश हुई।
संभाग के जिला मुख्यालय पर अब तक हुई बारिश (बारिश मिली मीटर में )  :- 
उदयपुर : 478
राजसमंद : 517
बांसवाड़ा : 734
डूंगरपुर : 923
चित्तौड़ : 726
प्रतापगढ़ : 952
-सतीश शर्मा
error: Content is protected !!