स्वास्थ्य प्रबन्धन पर अंतर राष्ट्रीय सम्मेलन 3 से

jaipur-100x100जयपुर। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा साउथ ईस्ट एशिया रीजन के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य व्यवस्था केन्द्र के रूप में मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य शोध प्रबन्धन संस्थान ( आई आई एच एम आर) द्वारा जयपुर में ‘‘भारत में स्वास्थ्य प्रबन्धन, देखभाल- चुनौतियों एवं नवाचार’’ पर 4 दिवसीय अर्न्तराष्ट्रीय सम्मेलन 3 अक्टूबर से आयोजित किया जा रहा है।
संस्थान के डीन कर्नल डॉ. अशोक कौशिक ने आज यहां बताया कि हर वर्ष की तरह 18वें वार्षिक सम्मेलन ‘‘प्रदन्या-2013’’ में पूरे देश से लगभग 600 से 700 प्रतिनिधि भाग लेंगे और लगभग 60 से अधिक विषय विशेषज्ञ विभिन्न सत्रों को संबांधित करेंगे। अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों में भारत एवं विदेश जैसे – हॉपकिन विश्वविद्यालय अमेरिका, विश्व स्वास्थ्य संगठन जिनेवा एवं भारत, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यू एन एफ पी ए) एवं मल्टी नेशनल कम्पनियों के प्रधान शामिल होंगे।
कौशिक ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए पूरे देश से स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े छात्र-छात्राओं में भारी उत्साह है। अब तक विभिन्न सत्रों के लिए शोध पत्र एवं पोस्टर प्रतियोगिता के लिए भारी संख्या में प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई हैं।
सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन 5 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे संस्थान परिसर में होगा। सम्मेलन का उद्घाटन वोेकहार्डस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल की प्रबन्ध निदेशक झाबिया खोराकीवाला करेंगी।
सम्मेलन में स्वास्थ्य एवं फॉर्मेस्टिकल प्रबन्धन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि सम्मेलन के दौरान संस्था का स्थापना दिवस एवं एलुमनाई सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे।

-कल्याण सिंह कोठारी
मीडिया सलाहकार
9414047744

error: Content is protected !!