आचार संहिता में विधायक को खाना देना भारी पड़ा

mevaram jain mla-चंदन सिंह भाटी- बाड़मेर सरहदी जिला मुख्यालय बाड़मेर के विधायक मेवाराम जैन को समाज विशेष के लोगो को निजी होटल में आज खाना देना महँगा पड़ गया। चुनाव आयोज के नियमो के तहत आचार संहिता का खुला उलंघन कर विधायक द्वारा गत तीन दिनों से समाज विशेष लोगो को एक निजी होटल में सामूहिक भोज दिए जा रहे थे। बुधवार दोपहर को विधायक ने समाज विशेष के लोगो को वोट के प्रलोभन के लिए आमंत्रित कर भोज दिया जिसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी के कंट्रोल रम में एक व्यक्ति द्वारा कि गई जिस पर तत्काल  जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा  अधिकारी बाड़मेर को सदर  निजी होटल। भेजा एकाएक टीम को आया देख विधायक के ख़ास आदमियो डसवारा विधायक को पिछले दरवाजे से बाहर भेज दिया।
z1z2z3z4अधिकारियो का दल यह पता करने में जूता हें कि समूहित भोज का आयोजन किसके द्वारा किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हें कि मौके पर गए विकास अधिकारी ने विधायक से एकांत में बात कर उन्हें चले जाने कि सलाह दी। मौके पर उपस्थित मिडिआकारमिओ ने होटल के अंदर जाकर तस्वीरे ली तब तक विधायक वहा से  खिसक  चुके थे। लोग खाना खाये बगैर बाहर निकल गए। गौरतलब हे कि विधायक द्वारा आचार संहिता लागू होने के बाद दूसरी बार उलंघन कितया हें। अधिकारी फिर भी विधायक को बचाने  कि जुगत में लगे नज़र आये। मौके पर राजनितिक सम्मलेन चल रहा था इसे मौके पर गए विकास अधिकारी ने  स्वीकार किया। मौके पर सौ डेड सौ व्यक्ति उपस्थित थे। विकास अधिकारी ने मौके कि वीडियोग्राफी कराई तथा रिपोर जिला निर्वाचन अधिकारी को सुपुर्द करेंगे।
विकास अधिकारी आईदान सिंह ने बताया कि अधिकारियो के निर्देश पर गुडाल होटल पहुंचे जंहा पार्टी विशेष का सम्मलेन और खाना चल रहा था। मौके पर  चल रही ,थी मौके कि   .स  निर्वाचन अधिकारी को सुपुर्द कि जायेगी।
विधायक के खिलाफ आचार संहिता उलंघन का होगा मामला दर्ज 

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा जाती विशेष का राजनितिक सम्मलेन और भोज का आयोजन  पद गया ,चुनाव आयुक्त ने विधायक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करने कि सिफारिश कर दी हें। राज्य चुनाव आयुक्त  से दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि बाड़मेर विधायक द्वारा होटल गुडाल में विशेष लोगो का राजनितिक सम्मलेन और भोज का आयोजन किया जा रहा था बिना किसी स्वीकृति के जिसकी सूचना चुनाव आयुक्त को। मिली। मामले कि जाँच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक जांच दल मई पुलिस जाब्ते के। भेजा मौके पर करीब सात आठ सौ लोग राजनितिकचर्चा और भोज में मशगूल थे। मामले कि विडिओग्राफी कराई गयी हें। उन्होंने बताया कि उक्त विधायक के खिलाफ चुनाव आचार संहिता कि धाराओ के  मुक़दमा दर्ज किया जा रहा हें।
error: Content is protected !!