चीन में पाइपलाइन में विस्फोट, 35 की मौत

oil pipelineबीजिंग। पूर्वी चीन के तटीय शहर किंगडाओ में तेल की एक पाइपलाइन में हुए विस्फोट में 35 लोगों के मरने की खबर है। 130 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक इस पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था। यह दुर्घटना शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे हुई, जब कर्मचारी पाइपलाइन में रिसाव को रोकने का प्रयास कर रहे थे। रिसाव का पता चलने के बाद ही पाइपलाइन से तेल की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। 176 किलोमीटर लंबी यह पाइपलाइन हुआंगडाओ जिले में स्थित तेल डिपो को वेफांग शहर से जोड़ती है।

error: Content is protected !!