निगरानी टीमें कूपन पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित करेगी

अजमेर। विधान सभा चुनाव के तहत अब प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखने के लिए निगरानी टीमें कूपन पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित करेगी। निर्वाचन विभाग के अनुसार उडऩदस्ता, स्टेटिक विजिलेंस टीम, सेक्टर आफिसर, पुलिस दल व आबकारी दलों को इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि पेट्रोल, डीजल, चाय नाश्ता एवं शराब आदि के लिए प्रत्याशी द्वारा कूपन बांटे जा रहे हैं। ऐसी कोई भी जानकारी मिलते ही तुरंत सख्त कार्यवाही करें।

error: Content is protected !!