नेहरू चिकित्सालय में यूरोलॉजी शिविर कल से

JLN thumb 28.3.12अजमेर। राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं जीव सेवा समिति के सान्निध्य में नि:शुल्क यूरोलॉजी शिविर बुधवार, 18 दिसम्बर से शुरू होगा। शिविर 25 दिसम्बर तक जारी रहेगा। चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. अशोक चौधरी तथा जीव सेवा समिति के श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ प्रात: 9 बजे चिकित्सालय के यूरोलॉजी विभाग में होगा। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी.के. सारस्वत तथा अन्य अतिथि दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ करेंगे। रोगियों की जाँच प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सुप्रसिद्घ यूरोलॉजिस्ट डॉ. रोहित अजमेर एवं डॉ. सुनील गोखरू करेंगे। ऑपरेशन योग्य 100 रोगियों को भर्ती कर लिया जाएगा। इनके ऑपरेशन 21 से 25 दिसम्बर प्रसिद्घ यूरोलॉजिस्ट डॉ. गोपाल बदलानी के नेतृत्व में किए जाएंगे। रोगियों के आवास, भोजन, दवा सभी तरह की जाँचें एवं ऑपरेशन की व्यवस्था मुफ्त रहेगी। शिविर के आायोजन में दयाल वीणा चैरिटेबल डायग्नोस्टिक एण्ड रिसर्च सेन्टर अजमेर तथा दीप माला पगारानी अस्पताल अजमेर का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होनें बताया कि शिविर आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हंै।

error: Content is protected !!