गोस्वामी समाज ने मनाई दतात्रेय जयंती

विधायक गौतम को चित्र भेंट करते गोस्वामी समाज के लोग
विधायक गौतम को चित्र भेंट करते गोस्वामी समाज के लोग

 

प्रतापपुरा में कलश यात्रा निकालते हुए महिलाएं
प्रतापपुरा में कलश यात्रा निकालते हुए महिलाएं

केकड़ी। कस्बे के समीपवती ग्राम प्रतापपुरा मे दसनाम गोस्वामी समाज संस्थान नो गाव मण्डल के तत्वाधान मे आयोजित श्री गुरू दतात्रेय जयन्ती समारोह मे केकडी विधायक षत्रुघ्न गोतम ने कहा कि समाज के हित मे आपका बेटा बनकर सेवा करूगा। समाज हित मे अग्रणी रहते हुए जनकल्याण के विकास कार्य करते हुए आपकी सेवा करूगॉ।इस दौरान विधायक मुख्य अतिथी षत्रुघ्न गौतम, गोस्वामी समाज के प्रदेषाध्यक्ष जानकी लाल, प्रवक्ता गीरधर गोपाल,महामंत्री सुदामा गिरी,अध्यक्ष रामेष्वर गोस्वामी,भाजपा के किसान मोर्चा के जिला मंत्री राजेन्द्र विनायका,अनिल राठी, भूमि विकास बेंक के चेयरमेन हगामी लाल, का माल्यार्पण कर व सॉफा बन्धाकर स्वागत किया गया।इससे पुर्व चारभुजा मंदिर,देव मंदिर,रामदेव मंदिर से होकर गुजरते हुए मुख्य मार्गो से निकलते हुए भगवान षंकर के मंदिर तक 101 महिलाओ की कलस यात्रा निकालकर षोभायात्रा निकाली गयी!
विधायक गौतम को चित्र भेंट करते गोस्वामी समाज के लोग

रोजडो ने की नींद हराम
बर्फानी रातों में चौकसी को मजबूर किसान
वार-सोमवार, समय-रात आठ बजे से भोर तक, दृश्य-केकड़ी से सुरजपुरा चौराहे तक
केकड़ी। सीमा पर सेना की गषत की भॉति ही किसानो की रोजडो से फसलो के बचाव के लिए गषत चल रही थी!सर्दी से बचने के लिए मुॅह पर नकाब पहने थे,हाथो मे लाठियॉ लेकर रोजडो की टोह ले रहे थे!रोजडे दिखाई देते ही उनके पीछे दौड लगा रहे थे!साथ ही अगले खेत वाले किसान को आगाह करते हुए आवाजे लगाते आ ग्या छ….र…..ध्यान राख ज्ये!इसके साथ ही दुसरी और से भी हो हल्ला षुरु हो जाता है!रोजडो को चमकाने के लिए पटाखे चलाये जाते है!किसानो की हल्लो की आवाजे के साथ बाडो के उपर से छलॉग मारते रोजडे इस खेत से उस खेत पर दौडते हुए किसानो को छकाते रहते है!रातभर किसानो व रोजडो के बीच ऐसा ही द्वन्द चलता रहता है!
किसान मेढ पर,खेतो मे बजुके – किसानो की राते इसी प्रकार ही गुजर रही है!फसलो की चौकसी के लिए रात होते ही हाथ मे लाठी आ जाती है और खेत की गषत षुरु हो जाती है!खेतो मे बजुके यानि अडवे खडे कर रखे है!लेकिन इनसे रोजडो पर कोई फर्क नही पडता है!कडाके की ठंड के बीच रोजडो ने किसानो की नींद हराम कर रखी है!थोडा चुक गए तो फसल चौपट मिलती है!ठंड से बचने केे लिए खेतो की मेडो पर फुस की टापरियॉ बना ली है!तथा रात भर अलाप तापते गुजार रहे है!रात होते ही रोजडे भोजन की तलाष मे खेतो मे घुस जाते है!
दिन मे मगरा मे,रात को खेतो मे – रोजडे दिन मे मगरा क्षेत्र मे अपना आश्रय स्थल बना हुआ है!रोजडे मगरा मे दिन काटते है रात होते ही खेतो मे घुस जाते है!
नींद का झोंका आया तो फसल चौपट – किसान बताते है की रात भर इसी प्रकार चलता रहता है!यदि भुल से भी नींद का झोंका आ गया तो समझो फसल चट जाएगी! इसलिए चौंकन्ना रहना पडता है!

मीडिया सलाहकार भारद्वाज का किया स्वागत

भारद्वाज का स्वागत करते किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दुर्गालाल लौहार
भारद्वाज का स्वागत करते किसान मोर्चा उपाध्यक्ष दुर्गालाल लौहार

भाजपा किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष दुर्गालाल लौहार के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के मीडिया सलाहकार महेन्द्र भारद्वाज का सीएमओ कार्यालय मे स्वागत किया! इस दौरान सदस्यों ने महेन्द्र भारद्वाज के मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के मीडिया सलाहकार बनने पर उज्जवल भविष्य की कामना की! इस दौरान बंकटपाल सिंह, बहादुर सिंह, राजकुमार लौहार सहित अनेक सदस्य मौजूद थे!

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
जूनियां। विधानसभा चुनाव में चुनाव में काग्रेस की भारी हार के चलते कस्ब्ेा के राम बाजार में काग्रेस कार्यकताओ ने बेठक का आयेाजन किया गया बेठक की अध्यक्षता पुर्व काग्रेस अध्यक्ष नबी बक्ष शेख ने की बैठक मे हार के कारणो पर विचार विमर्श किया गया कार्यकर्ताओ ने बेठक में बताया की हार का मुख्य कारण विधायक का व्यवहार रहा विधायक ने कार्यकर्ताओ से सिधा सम्पर्क नही रखा हमेशा विधायक ने उचे राजनेताओ से सम्पर्क रखते थें कभी भी कार्यकर्ताओ को सन्तुष्ट नही कीया बेठक मे कार्यकर्ताओ ने आगामी लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया जिसमे जमीनी कार्यकर्ताओ का विशेष ध्यान रखकर उन्हें सन्तुष्ट करे जिससे लोकसभा में काग्रेस की भारी मतो से विजय मिल सके बेठक मे हनुमान आचार्य,प्रभु लाल महावर,सदाम हुसेन,इसलाम,रामस्वरूप शर्मा,गोपाल, जगदीश माली,नन्दकिशोर नाई,सहित अनेक कार्यक्रता मोजूद थें
-मनोज गुर्जर

error: Content is protected !!