संस्कृति द् स्कूल के समृद्ध कुलश्रेष्ठ ने जीता गोल्ड मैडल

sअजमेर, संस्कृति द् स्कूल के कक्षा दो के नन्हे होनहार समृद्ध कुलश्रेष्ठ ने दिनांक- 14 व 15 दिसम्बर, 2013 को जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय स्पीड स्केटिंग टूर्नामेन्ट के 7-8 आयुवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया । विद्यालय के प्राचार्य ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा) ने समृद्ध को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।
-ले कर्नल ए के त्यागी (रिटा)
प्राचार्य

error: Content is protected !!