अजमेर / इण्डियन क्रिश्चयन वेलफेयर सोसाईटी के महासचिव नॉरबेट बेनेट ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज 18 दिसम्बर को अर्न्तराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया, जिसके तहत दोपहर 3.30 बजे क्रिश्चयन गंज सिटी हॉस्पिटल के पीछे गेम्बेट कॉलेज में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को लेकर संगोष्ठी रखी गयी, तथा साथ ही मुस्लिम, सिख, इसाई समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान किया गया। इस मौके पर तमाम अल्पसंख्यक समाज के लोग मौजूद थे। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सैयद इब्राहीम फखर, विशिष्ठ अतिथि, सरदार नरेन्द्र सिंह छाबड़ा और अध्यक्षता सोसाईटी के अध्यक्ष स्टीफन सेमसन ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री सैयद इब्राहीम फखर ने संबोधित करते हुऐ कहा कि ईश्वर, अल्लाह ने दो ही जातियां महिला और पुरूष बनाई हैं। हमने इस संसार में हिन्दु, मुस्लिम सिख ईसाई, अल्पसंख्यक, बहुसंख्यक, बनाये। आज हम लोग अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों के बारे में चर्चा करने के लिए एकत्रित हुऐ हैं। यह ठीक है कि 1992 में संयुक्त राष्ट्रसंघ ने पूरे विश्व में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाऐ जाने की घोषणा की जिसके तहत भारत में भी प्रतिवर्ष हम इसे मनाते हैं, लेकिन हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध होना चाहिए राष्ट्र के प्रति जो हमारी क्या जिम्मेदारी है उसका भी पूरी ईमानदारी से निर्वाहन होना चाहिए। राष्ट्र अगर तरक्की करेगा तो राष्ट्र का प्रत्येक नागरिक स्वभाविक तरक्की करेगा, फिर चाहे वो अल्पसंख्यक हो या बहुसंख्यक इसलिए आज हम यहां से प्रण लेकर जाऐं कि हम राष्ट्र की तरक्की में किस तरीके से अपना योगदान दे सकते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरदार नरेन्द्र सिंह जी छाबड़ा ने आज के दिवस पर समस्त अल्पसंख्यकों को एकजुट होकर संघर्ष कर अपने अधिकार प्राप्त करने की बात करी, इसके लिए उन्होंने कहा कि यदि सिख समुदाय की किसी भी तरह की आवश्यता हो तो हम तत्पर है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ अजमेर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी उमरदराज़ खान ने अल्पसंख्यको से संबंधित राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में वहां उपस्थित लोगों को जानकारी दी। और लोगों को अश्वासन दिया कि वो समाज के उत्थान के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं के लिए हर तरह का सहयोग करने को तैयार है। इस मौक पर सिविल इंजिनियर सैयद तालिब कप्तान ने अपने विदेश और यहां की गई समाजसेवा के अनुभव को संझा किया। इसी तरह सरदार दिलिप सिंह जी और बर्नेट डेविड साहब ने भी अपने अनुभव व्यक्त किये इस मौके पर मुस्लिम सिख और इसाई समुदाय के समाज में सेवा प्रदान करने वाले गणमान्य लोगों को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानि होने वाले व्यक्ति निम्न है-
1- श्री सैयद तालिब कप्तान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी से सिविल इंजिनियर, अनेक वर्षो तक विदेश में सेवा करी तत्तपश्चात अजमेर में समाजिक कार्यो से जुडे़ रहे। दरगाह अंजुमन में भी आप कई वर्षो तक ऑडिटर व अन्य कई पदो पर कार्यरत रहे।
2-श्री बर्नेट डेडिव साहब 82 वर्षीय सरकारी नौकरी के समय से ही समाज सेवा से जुड़े रहे तत्पश्चात आज तक समाज के निचले तबके के उत्थान के लिए कार्यरत रहे।
3-सरदार प्रताप सिंह जी रोड़वेज़ मे रहते हुऐ भी कई वर्षो तक आने समाज सेवा करी और वर्तमान में गुरू सिंह सभा गुरूद्वाराम में खंजाची के पद पर कार्यरत है।
4- श्री शफी बख्श वर्षो से सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र में कार्यरत, वर्तमान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के शहर अध्यक्ष।
5- श्री हिरालाल मैसी पादरी साहब सामाजिक व धार्मिक कार्यो के लम्बे समय से सामज के गरीब तबके में कार्यरत।
6- सरदार महेन्द्र सिंह जी गांधी, जी.पी.ओ. से रिटायर्ड और वर्तमान में गंज गुरूद्वारा के प्रधान।
7- श्री उमरदराज़ खान, अल्पसंख्यक अधिकारी अजमेर, शिक्षा समाजिक उत्थान के लिए वर्षो से कार्यरत।
8- श्रीमती शिरीन होप, जे.एल.एन. के मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत होते हुऐ भी लम्बे समय से सामाजिक उत्थान के लिए कार्यरत।
9- श्री सरदार अमरसिंह जी छाबड़ा, अध्यक्ष श्री गुरूसिंह सभा, हाथीभाटा, सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में कई वर्षो से कार्यरत।
10- श्री बाबू खां जी, अजमेर देहात क्षेत्र में सामाजिक व राजनैतिक गतिविधियों के वर्षो से सक्रिय।
11- मौरिस ली, कई वर्षो से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय।
इन सबक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयद इब्राहीम फखर, विशिष्ट अतिथि सरदार नरेन्द्र सिंह छाबड़ा और अध्यक्ष स्फीटन सेमसन से शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री स्टीफन सेमसन ने अन्त में समस्त अल्पसंख्यकों को एकजुट और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने का आह्वान किया और खास कर मुस्लिम समाज को जागृत करने की मुहीम चलाने की भी आवश्यकता जताई। इस मौके पर अनीश मोयल, सेमसन अंकल, श्रीमती लिलीयन ग्रेस, अवनीश विलसन, आनन्द सिंह जी राजावत, अबरार अहमद खान, श्रीमती इशरत परवीन, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद शफीक खान, सैयद सलीम, जैनुल आबैदीन घोसी, अब्दुल रऊफ खान, रोशन पठान, बाबू खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अन्त में श्री स्टीफन सेमसन ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद परित किया । कार्यक्रम का संचालन इण्डियन क्रिश्चियन वेलफेयर सोसाईटी के सेक्रेटी नॉरबेट बर्नेट ने किया।
-नॉरबेट बेनेट