अजमेर। गंज थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरो ने एक कपडे कि दुकान को निशाना बनाकर महंगे कपड़े सहित हजारों रुपए कि नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। पीडि़त दूकान मालिक कि रिपोर्ट पर गंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोरांे के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बुधवार को फायसागर रोड स्थित चामुण्डा क्लॉथ स्टोर के मालिक महेश कुमार को पड़ोसी भवानी सिंह ने फोन पर बताया कि आपकी दूकान के ताले टूटे पड़े है। सुचना पर दूकान मालिक महेश कुमार ने आकर देखा तो दूकान के शटर का ताला टूटा था और अंदर रखे गल्ले से ढाई हजार नगदी सहित महंगे कपड़े के थान, लेदर कि जैकेट, स्वेटर, जींस, कोट और रेडिमेड शर्ट चोर चुरा ले गये। महेश ने बताया कि इस महंगाई के दौर में एक एक रुपया जोड़ कर दूकान लगाई थी, उसमे भी चोरी हो गई। पुलिस प्रशासन से निवेदन हे कि इस क्षेत्र में पुलिस गस्त बढाई जाये।
