अजमेर। जश्ने ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व पर आगामी 14 जनवरी को शहर में निकलने वाले जुलूस की व्यवस्थाओं को लेकर आज जिला कलेक्टे्रट सभागार में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जुलूए मार्ग में स्वच्छता व सफाई, यातायात व्यवस्था, बिजली के तारों को दुरूस्तीकरण आदि व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए जाए। इस अवसर पर उन्होंने नगर-निगम को जुलूस मार्ग में खड्डों के दुरूस्तीकरण, सडकों पर पेचवर्क तथा आवारा पशुओं के जुलूस में प्रवेश पर रोक लगाने हेतु बेरिकेडिंग की व्यवस्था करने के निर्देश प्रदान किए। जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया गया कि सुबह जुलूस निकलने से पूर्व ही पानी की सप्लाई दे दी जाए, जिससे कोई व्यवधान ना हो।
बैठक में जुल्फिकार चिश्ती को जुलूस का समन्वयक व संयोजक बनाया गया है, वे अधिकारियों को किसी भी तरह की समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर निराकरण कर सकेंगे। नाजिम डा. अनसार अहमद खान ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जुलूस सुबह 9.30 बजे अन्दरकोट से शुरू होकर दरगाह के निजाम गेट से दरगाह बाजार, मोतीकटला, धानमंडी, देहलीगेट, गंज से होते हुए दोपहर 12.30 बजे सुभाष उद्यान दौलत बाग पहुंचेगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेजराज सिंह, नगर निगम आयुक्त(प्रशासन) श्री बजरंग सिंह चौहान, गंज थानाधिकारी श्री करन सिंह, पार्षद शाकिर खान, हाजी सरवर सिद्दीकी, हाजी चांद खान, बरकत उस्मानी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।