जेन्डर संवेदी शासन मुद्दों एवं संवेदनशीलता पर कार्यशाला आयोजित

DSC_0039DSC_0046DSC_0038DSC_0050अजमेर। जिला परिषद सदस्यों एवं जिला अधिकारियों हेतु आयोजित जेन्डर संवेदी शासन मुद्दों एवं संवेदनशीलता विषयक दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आज जिला परिषद में समापन हुआ।
जिला आयोजना अधिकारी श्रीमति बीना वर्मा ने कार्यशाला के दौरान योजना निर्माण में महिला संबंधी प्रस्ताव व बजट निर्माण के बिन्दुओं पर नवीनतम जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेंद्र प्रकाश शर्मा ने कार्यशाला के एजेंडा एवं महत्व को विस्तारपूर्वक बताया। श्री भगवती प्रसाद शर्मा ने महिलाओं के अधिकारों एवं जागरूकता संबंधी विभिन्न प्रश्नों के जवाब देते हुए प्रतिभागियों की जिज्ञासा को शांत किया। कार्यशाला में श्रीमती वर्तिका शर्मा, श्रीमती गायत्री शर्मा ने भी प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।
ंकार्यशाला के दौरान मार्मिक फिल्म ‘उसका आनाÓ प्रदर्शित कर उसमें दशाए गए मार्मिक दृश्यों पर भी चर्चा की गई। अंत में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री महेंद्र प्रकाश शर्मा ने कार्यशाला की समीक्षा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!