
पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में तीन माह पूर्व लज्जाभंग करने वाला गिरफ्तार
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया
ज्ञात रहे कि दिनांक 04.01.2014 को एक प्राथिया द्वारा पुलिस थाना फलसुण्ड पेश होकर एक रिपोर्ट पेश कि की आज से तीन-चार माह पूर्व में अपने खेत में घास के कंदूरे से चारा ले रही थी तभी इशाकखा उर्फ इशेखा पुत्र भलेखा उम्र 40 निवासी गुदाला जालोडा आया तथा मेरे साथ छेडछाड की एवं मेरे कपडे फाडकर मेरी लज्जाभंग की जिस पर पुलिस थाना फलसुण्ड में लज्जाभंग का मामला दर्ज किया जाकर जाच गिरधरसिंह सउनि को सुपूर्द की गर्इ। दौराने जाच वांछित व्यकित की तलाश पुलिस थाना फलसुण्ड एवं अन्य थाना हल्का क्षेत्र में की गर्इ। दौराने तलाशी कल दिनांक 12.01.2014 को गिरधरसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा लज्जाभंग के आरोपी को उसके गाव जालोडा से गिरफतार किया जाकर आज दिनांक 13.01.2014 को न्यायालय में पेश किया गया जहा से न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।
आपरेषन वेलकम टीम द्वारा 1 लपका गिरफतार
शहर जैसलमेर में सैलानियों की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा के आदेषानुसार चलाये जा रहे ”आपरेषन वेलकल” के तहत आज दिनांक 13.01.2014 को अजर्ूनसिंह सउनि मय आपरेषन वेलकम टीम द्वारा शहर जैसलमेर में 01 लपका को सैलानियों को परेषान करते हुए गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि आपरेषन वेलकम टीम द्वारा हनुमान चौराहा पर प्रात: 7.30 बजे जयपुर से जैसलमेर आने वाली बस से उतरने वाले सैलानियों को परेशान करने वाले मेहराबखा पुत्र सदीक खा निवासी मुंदरडी, पुलिस थाना सदर हाल पोल हवेली, गीता आश्रम कच्ची बस्ती जैसलमेर को पर्यटक अधिनियम के तहत गिरफतार किया गया।
बोलेरो वाहन चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफास, वाहन चोर गिरफतार
कस्बा समदडी में दिनांक 24.12.2013 को पिक-अप नम्बर आरजे 04 जीए 2498 व दिनांक 05.01.2014 को पिक-अप नम्बर आरजे 19 जीबी 2337 को अज्ञात चोर चुराकर ले जाने के सम्बन्घ मेंं क्रमष: प्रकरण संख्या 24013 व प्रकरण संख्या 0414 धारा 379 भादसं पुलिस थाना समदडी में दर्ज किये गये।
वाहन चोरी की वारदातो का पता लगाने हेतु थानाधिकारी समदडी को विषेश निर्देष दिये गये जिनके द्वारा विषेश प्रयास करते हुए संदिग्धो पर कड़ी निगरानी रखी गर्इ जिसके परिणामस्वरूप श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी समदडी मय पुलिस पार्टी द्वारा संदिग्ध तरूणपालसिंह पुत्र पन्नेसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी कांकराला को जोधपुर से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गर्इ तो उक्त दोनों वारदातेे अपने साथी अषोक पुत्र बगताराम जाति देवासी निवासी पूनासा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर के साथ करना बताया व उक्त दोनों वाहन जैसलमेर व नागौर की तरफ बैचना बताया है। मुलजिम तरूणपालसिंह के विरूद्व पूर्व में पुलिस थाना समदडी व अन्य थानों में चोरी व नकबजनी के प्रकरण दर्ज हो रखे है। मुलजिम से पूछताछ की जा रही है जिससे अन्य वारदाते खुलने की संभावना है।
करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध
बाड़मेर। जिला मजिस्टे्रट भानु प्रकाष एटूरू ने मकर सक्रानित पर जिले मेें करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर सक्रानित के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विधुत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशंका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुष्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मददे नजर रखते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे को पतंगबाजी हेतु उपयोग व विक्रय पर प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही प्रात: 6.00 से 8.00 बजे तक एवं सायं 5.00 से 7.00 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यकित के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना अभ्यार्थियों का साक्षात्कार 16 से
बाडमेर। मुख्यमंत्री स्वालम्बन योजना 2013-14 के अन्तर्गत जिला उधोग केन्द्र बाडमेर को आवेदन प्राप्त अभ्यार्थियों का साक्षात्कार 16 से 17 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे जिला उधोग केन्द्र बाडमेर में तथा 18 जनवरी को प्रात: 11.00 बजे लघु उधोग मण्डल कार्यालय बालोतरा में पंचायत समितिवार लिया जाएगा।
जिला उधोग केन्द्र के महाप्रबन्धक रामरतन मरवण ने बताया कि 16 जनवरी को पंचायत समिति बाडमेर शहरी व ग्रामीण तथा पंचायत समिति बायतु , 17 जनवरी को पंचायत समिति चौहटन, धोरीमना, शिव व सिणधरी तथा 18 जनवरी को पंचायत समिति बालोतरा शहरी व ग्रामीण तथा पंचायत समिति सिवाना के अभ्यार्थियों के साक्षात्कार लिये जाएगें।
जी.पी.एफ. कार्यालय का निरीक्षण
बाडमेर। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर के संयुक्त निदेशक (एन.पी.एस.) योगमित्र दिनकर द्वारा 9 से 11 जनवरी तक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि कार्यालय बाडमेर का निरीक्षण किया गया।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक साधूराम ने बताया कि संयुक्त निदेशक दिनकर द्वारा 9 जनवरी को जिले के समस्त ब्लाक प्रारमिभक शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित की गर्इ जिसमें एन.पी.एस. संबंधी समस्याओं एवं योजना पर चर्चा की गर्इ। उन्होने एन.पी.एस. की राशि एन.एस.डी.एल. में स्थानान्तरण करने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने प्रान नम्बर जारी नहीं होने वाले कर्मचारियों के एस-1 फार्म पूर्ण कर बीमा कार्यालय बाडमेर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने 1 अप्रेल, 2014 को परिपक्व होने वाली बीमा पालिसियों के दावा प्रपत्र 31 जनवरी तक पूर्ण कर बीमा कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि समय पर उनका भुगतान किया जा सकें।
डा. चौधरी ने दी शुभकामनाएं
बाड़मेर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेष कार्यकारिणी सदस्या डा. प्रियंका चौधरी ने मकर सक्रांति, जष्ने र्इद मिलादुन्नबी व लोहड़ी के पावन पर्व पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान डा. चौधरी ने खुषी के इस पर्व पर आमजन के लिए सुख, समृद्धि व जिले के विकास की कामना की।
chandan singh bhati