प्राचीन नगरी विदिषा में प्रवाह करने वाली पुण्य सलिला माता वैत्रवती के तट पर सम्पन्न होने वाले मकर संक्राति की पूर्व बेला पर नपा परिषद के उपाध्यक्ष श्री देवेन्द्र खुराना धर्मेन्द्र ठाकुर एंव गोपाल खंडेलवाल ने आकस्मिक निरिक्षण कर नपा अधिकारियों और कर्मचारीयों को विषेष निर्देष देते हुये आम जनता से भी अपील की है।
प्रतिवर्ष मकर संक्राति के उपलक्ष में 14 एंव 15 जनवरी को लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु ग्रामीण अंचलों से सपरिवार स्नान करने आते है। गांव-गांव से भजन मंडलियॉ संपूर्ण रात नदी पर उत्सव मनाती है। भारी संख्या में महिलायें एंव छोटे बच्चे भी ट्रेक्टर ट्राली बेल गाडियों से आते है। उन सब की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये नगर पालिका प्रषासन अपनी विषेष व्यवस्था करती है। विगत 11 जनवरी से नपा परिषद अध्यक्ष बहिन ज्योति षाह एंव नपा सी.एम.ओ. आर. के. कातिकेय भी व्यवस्था का निरिक्षण करते रहे है।
परिषद ने रात्रि आग जलाने अलाव की व्यवस्था , टेंट व्यवस्था, पानी पीने टेंकर की व्यवस्था, महिलाओं को कपडे बदलने हेतु भी अलग व्यवस्था की है। प्रत्येक नाव और प्राइवेट गोतखोर की व्यवस्था भी नपा करती है। नपा प्रषासन ने आम जनता से अपील की है। कि वे अपने छोटे बच्चों का नदी स्थान करते समय विषेष ध्यान रखें
-हरीश कोंटू