निर्मल भारत अभियान आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

nirmal bharatअजमेर। जिला परिषद द्वारा आज निर्मल भारत अभियान की एक दिवसीय कार्यशाला आजाद पार्क पर आयोजित की गई। कार्यशाला में गांवों में स्वच्छता व सफाई के कार्यक्रमों को गति देने हेतु ग्रामीणों की सहभागिता एवं जागरूकता पर मंथन किया गया। कार्यशाला में जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, जिला परिषद सदस्यों ने भाग लिया।
केकडी विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि गांवों की स्वच्छता व सफाई को गंभीरता से लेकर कई बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है, शहर, गांव, कस्बे व ढाणियों में स्वच्छता व सफाई की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक को समझनी होगी। सरकार ने स्वच्छता व सफाई का जो कार्यक्रम चलाया है उसमे सफलता तभी हासिल होगी, जब आमजन की इसमें भागीदारी होगी।
पुष्कर विधायक श्री सुरेश रावत ने कहा कि गांवों का विकास तभी संभव है जब गरीब, किसान व नौजवान की पीडा को समझ कर उसका निदान किया जाएगा, आमजन की सभी समस्याओं के निदान के लिए सरकार संकल्पबद्घ है। उन्होंने बताया कि जिला स्वच्छता मिशन के तहत जारी सफाई व स्वच्छता के कार्यक्रमों के संबंध में ग्रामवासियों को जागरूक कर प्रत्येक ग्राम को निर्मल ग्राम बनाने के प्रयास होने चाहिए। इन प्रयासों को काफी सफलता मिली है, लेकिन स्वच्छता व सफाई के सौ फीसदी लक्ष्य प्राप्त करने पर ही प्रत्येक ग्राम को निर्मल ग्राम बनाने संभव हो सकेगा।
श्रीमती सीमा माहेश्वरी ने जिला प्रमुख का पद ग्रहण करने से पूर्व कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने उन्हें जन-जन की सेवा की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा व लगन से निभाएंगी। उन्होंने कहा कि उनके पास जिला प्रमुख के कार्यकाल का अल्प समय ही बचा है, लेकिन वे अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं देकर संपूर्ण जिले के विकास को पूर्ण गति देने के लिए प्रयासरत रहेंगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सी आर मीना ने अंत में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निर्मल भारत अभियान के तहत गांवों में विद्यालयों, आंगनवाडी केंद्रों व घरों में शौचालयों का निर्माण कर स्वच्छता व सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। जिले के विभिन्न गांवों में निर्मल ग्राम अभियान के तहत शौचालयों को निर्माण किया गया है, जिससे ग्रामवासियों में भी स्वच्छता व सफाई के प्रति जागरूकता देखी जा रही है। खुले स्थानों में शौच जाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं गांवों में स्वच्छता हेतु भारत सरकार द्वारा निर्मल ग्राम अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शौचालयों के निर्माण हेतु सहायता राशि भी मुहैया कराई जाती है। अभियान के जिला समन्वयक श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि निर्मल ग्राम पुरस्कार योजना को गति देने के लिए ग्राम स्तर के कार्यकर्ताओं को स्वच्छता के महत्वपूर्ण घटकों जिसमें मुख्य रूप से मानव मल का सुरक्षित निपटान, पीने के पानी का रख-रखाव एवं उपयोग, गंदे पानी की निकासी, विद्यालय, आंगनबाडी एवं सामुदायिक स्वच्छता के बारे में बताया।
इससे पूर्व कार्यशाला में नव जिला प्रमुख श्रीमती सीमा माहेश्वरी का फूल मालाओं व बुके भेंट कर स्वागत व अभिनंदन भी किया गया। इसके बाद लोक कलाकारों ने स्वच्छता व सफाई पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!