-मनोज गुर्जर- केकडी! कस्बे के अजमेर-जयपुर रोड बाईपास पर षाह कॉलोनी मे पानी की टंकी के पास षुक्रवार को पाईप लाईन टुटने के कारण सैंकडो लीटर पानी व्यर्थ बह गया!पानी के व्यर्थ बहने के कारण गडढे भर गये!पानी के कारण कीचड ही कीचड हो गया!जिससे लोगो को परेषानी का सामना करना पडा!पाईप लाईन टुटने के कारण पास मे बने गडढे ताल तलैया का रुप ले लिया!
यातायात पुलिस ने काटे चालान
केकडी! कस्बे मे षुक्रवार को यातायात पुलिस ने कोटा रोड चौराहे व ब्यावर रोड चौराहे पर वाहनो के चालान काटे गये!यातायात प्रभारी ओमप्रकाष तुनगारिया के नेतृत्व मे पुलिस कर्मियो ने करीब 25 दुपहिया वाहनो व चौपहिया वाहनो के चालान काटे!इस दौरान बिना नम्बरी वाहनो के चालान काटकर वाहन चालको को नम्बर लिखाने की हिदायत दी गई!पुलिस के चालान काटने की कार्रवाई से वाहन चालको मे हडकम्प मच गया और दुसरे मार्गो से होकर निकले!इस दौरान टेक्टर व मोटरसाईकिलो के चालान काटे गये!पुलिस के चालान काटने के दौरान लोगो का मजमा लग गया!
गड्ढो से डगर हुई मुष्किल
मोलकिया! कस्बे से होकर गुजरने वाले सलारी मार्ग पर जगह जगह गड्ढे होने से लोगो को परेषानी का सामना करना पड रहा है!सलारी मार्ग पर मोलकिया चौराहे से करीब दो किलोमीटर तक रोड गडडो मे तब्दील हो चुकी है!मार्ग मे गडडे होने के कारण वाहन चालको को परेषानी का सामना करना पडता है!इस मार्ग से तितरिया,आमली,तसवारिया,सलारी व बीजवाड सहित दर्जन भर गॉवो के लोग आवागमन करते है!करीब दो किलोमीटर तक रोड पर गहरे गडढे होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है!बारिष के कारण गडढो मे पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालको के गिरने का भय बना रहता है!सबसे ज्यादा परेषानी रात्रि मे उठानी पडती है!रात्रि मे लाइट की चकाचौंध मे दुर्घटना का भय बना रहता है!इस मार्ग से पुरे दिन वाहनो का आना जाना लगा रहता है!ग्रामीणो ने प्रषासन व विधायक षत्रुघन गौतम से करीब दो किलोमीटर के टुकडे को बनाने की मॉग की है!
मतदाता दिवस आज मनाया जायेगा
मोलकिया! राष्टीय मतदाता दिवस के मौके पर आज ग्राम सहित आसपास के अनेक गॉवो मे जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें!बीएलओ पुष्कर राज ने बताया की मतदाता दिवस के मौके पर राजकीय माध्यमिक विधालय मे मतदान को लेकर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसमे जनप्रतिनिधियो,मीडियाकर्मियो,जागरुक लोगो व नव मतदाताओ को आमंत्रित किया गया!वही विधालय के छात्र छात्राओ द्वारा ग्राम मे मतदाता जागरुकता रैली निकाली जायेगी!इस मौके पर नव मतदाताओ को पहचान पत्र वितरित कर सम्मान किया जायेगा!इस दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे!