
कमेटी में उपाध्यक्ष बनाये गए गणेश शंकर पाण्डेय पहले भी इस पद पर रह चुके हैं। उनके अलावा विधायक डॉ मो मुस्लिम, पूर्व विधायक अशोक सिंह, शिव गणेश लोधी और शिव बालक पासी को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है। रायबरेली के नेता ओपी श्रीवास्तव को महामंत्री और पल्टू पासी , शहनाज पठान व् शिव कुमार पाण्डेय को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।
फैजाबाद के सांसद निर्मल खत्री को सवा साल पहले प्रदेश कांग्रेस की कमान दी गयी थी। इस दौरान कमेटी गठित करने की कोशिशें तमाम हुई लेकिन कमेटी को मंजूरी नहीं मिल पाई। प्रदेश में कांग्रेस की यह नियति है कि चाहे भी दुर्दिन में हो लेकिन उसकी चाल नहीं बदलती। हैं कि इस दरम्यान खत्री को लेकर ना जाने कितनी अफवाहें उड़ीं। एक केंद्रीय मंत्री ने तरह-तरह की कलाएं दिखायी। कमान मिलने की हसरत भी सामने आयी पर कांग्रेस ने ना अपनी रीति छोड़ी ना नीति। नई कमेटी में कहने को तो नए-पुराने का संतुलन बिठाया गया है लेकिन कुछ विसंगतियां भी सामने आई हैं। युवक कांग्रेस के एक पूर्व अध्यक्ष नै कमेटी में सचिव हैं और उनके महामंत्री रहे एक युवा नेता अब उनके ऊपर महामंत्री हैं। चुनाव की बेला में यह कमेटी क्या गुल खिला पायेगी कहना कठिन है पर इतना जरुर है कि अंदरूनी उठापटक तेज होगी। ऐसे में चुनावी तैयारियों का क्या हश्र होगा अंदाज करना कठिन नहीं है।