अजमेर। जल संसाधन मंत्री प्रो. सांवर लाल जाट कल एक फरवरी को प्रात: 9.15 बजे जयपुर से बिजयनगर पहुंचेंगे और यहां श्री यादे माता जयंती महोत्सव, रेल्वे स्टेशन बालाजी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद 11.30 बजे लोहरवाडा, 12.30 बजे नांदला मेें जनसुनवाई करने के पश्चात जोधपुर जाएंगे। 2 फरवरी को जल संसाधन मंत्री प्रात: 10.30 बजे बडली, 12.30 बजे मावशिया तथा 2 बजे नसीराबाद में जनसुनवाई कर सांयकाल जयपुर जाएंगे।