भारतीय जनता पार्टी आई. टी. (सूचना एवं प्रौद्योगिकी) प्रकोश्ठ के प्रदेष संयोजक श्री आषीश जी चतुर्वेदी ने अजमेर जिला देहात के जिलाध्यक्ष प्रो. बी. पी. सारस्वत के परामर्ष से सुनील दरड़ा को भाजपा अजमेर देहात जिला संयोजक पद पर मनोनीत किया है। साथ ही सुनील दरड़ा को षीघ्र ही अजमेर देहात की कार्यकारिणी एवं सभी मंडलों के प्रभारी जल्द से जल्द बनाने के निर्देष दियें।